Air India Bomb Threat: Air India की उड़ान में बम की धमकी, TRV हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति की घोषित

Air India Bomb Threat: Air India की उड़ान में बम की धमकी, TRV हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति की घोषित
Last Updated: 22 अगस्त 2024

एयर इंडिया के एक विमान में बम की धमकी मिली है। तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के सूत्रों के अनुसार, मुंबई से तिरुवनंतपुरम पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद यहां हवाई अड्डे पर पूरी तरह से आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी गई है।

New Delhi: मुंबई से आए Air India के एक विमान में बम की धमकी दी गई है। तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के स्रोतों के अनुसार, मुंबई से तिरुवनंतपुरम आई एयर इंडिया की उड़ान में बम की धमकी मिलने के बाद यहां के हवाई अड्डे पर पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। फ़िलहाल अभी तक कोई विस्फोट सामग्री नहीं मिली है।

फ्लाइट को रखा आइसोलेशन में

इसके बाद, एयर इंडिया की फ्लाइट AI 657 को आनन-फानन में एयरपोर्ट पर सुरक्षित तरीके से उतारा गया। इस फ्लाइट को वर्तमान में आइसोलेशन में रखा गया है। 135 यात्रियों और चालक दल के सभी सदस्यों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अधिकारी अब पूरे विमान का निरीक्षण करने की प्रक्रिया में हैं।

बम की धमकी की दी सूचना

एयरपोर्ट ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "AI 657 (BOM-TRV) ने 22 अगस्त, 2024 को सुबह 7:30 बजे बम की धमकी की सूचना दी। TRV एयरपोर्ट पर 7:36 बजे पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई। विमान ने सुरक्षित रूप से लैंड किया और इसे अब आइसोलेशन बे में पार्क किया गया है, जहां निकासी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस घटना से किसी के जीवन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। एयरपोर्ट का संचालन इस समय निर्बाध रूप से जारी है।"

 

 

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News