Amritsar Crime News: पंजाब में दिनदहाड़े बैंक में डकैती, नकाबपोश ने कैशियर पर तानी गन और लाखों की नगदी ले उड़े

Amritsar Crime News: पंजाब में दिनदहाड़े बैंक में डकैती, नकाबपोश ने कैशियर पर तानी गन और लाखों की नगदी ले उड़े
Last Updated: 07 अप्रैल 2024

पंजाब के अमृतसर जिला में नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने कैशियर पर बंदूक तानकर लाखों की नकदी लेकर वहां से रफूचक्कर हो गए।

अमृतसर:  लोकसभा चुनाव के चलते प्रदेश में अर्द्धसैनिक बल और पंजाब पुलिस की बड़ी संख्या में तैनाती के बावजूद बेखौफ लुटेरों ने शनिवार ( अप्रेल) को अमृतसर में एक बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने आइसीआइसीआइ (Industrial Credit and Investment Corporation of India) बैंक के कैशियर की कनपटी पर पिस्तौल तानकर12 लाख रुपये लूटकर रफूचक्कर हो गए। बताया कि तरनतारन रोड पर स्थित इस बैंक में उस समय कोई भी सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं था।

एक्टिवा पर सवार होकर आए नकाबपोश

वारदात के दौरान बैंक में मौजूद लोगों ने Subkuz.com को बताया कि शनिवार ( अप्रेल) दोपहर - बजे के लगभग वह बैंक में पैसे जमा करवाने के लिए पहुंचे हुए थे। उसी दौरान चार नकाबपोश युवक दो एक्टिवा बाइक पर सवार होकर बैंक में पहुंचे। एक युवक बैंक के गेट के बाहर खड़ा हुआ था और तीन युवक बैंक के अंदर घुस गए। बदमाशों ने सबसे पहले कैश काउंटर पर जाकर वहां बैठे कैश मैनेजर को कैश काउंटर के अंदर रखे सारे पैसे निकालकर देने को कहा। लेकिन मैनेजर ने पैसे देने से इन्कार किया तो एक लुटेरे ने हाथ में ले रखी पिस्तौल को लहराते हुए उसकी कनपटी पर रखकर उसे जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने एकत्रित किये सबूत

घटना के समय एक अन्य लुटेरा अंदर की तरफ रखे हुए कैश काउंटर के भीतर घुस गया और वहां पर रखे 12 लाख रुपये नगदी को अपने बैग में डाल लिया। उसके बाद तीनों लुटेरे पिस्तौल को हवा में लहराते हुए बाइक पर बैठकर बैंक से नो दो ग्यारफ हो गए। बैंक के अंदर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से बैंक डकैती को अंजाम देने वाले लुटेरों की पहचान हो चुकी है। घटना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने कैमरों की डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया है। फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से आरोपितों के फिंगर प्रिंट्स और अन्य साक्ष्य एकत्र किए हैं। डीसीपी हरप्रीत कुमार सिंह मंडेर ने दावा किया है आरोपितों को जल्द से जल्द पाकर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।

बैंक में नहीं था सुरक्षा कर्मी

जानकारी के मुताबिक घटना के बाद बैंक की सबसे बड़ी लापरवाही लोगों के सामने आई है। अधिकारी ने बैंक में अपना कोई सुरक्षा कर्मी नहीं रखा हुआ है।  बताया कि बैंक में पड़े कैश की सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारी समय-समय पर बैंक में चक्कर लगाते रहते है. अधिकारी ने सीसीटीवी कैमरों और बैंक के बाहर पिस्तौलधारी सुरक्षा कर्मी रखने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के प्रबंधन को कई बार हिदायतें दी गई है, लेकिन प्रबंधन ने उन बातों पर ध्यान नहीं दिया और इस घटना के शिकार हो गए।

Leave a comment