Mansoon Season Meeting: मानसून के समय आपातकालीन हालातों को देखते हुए सीएम धामी ने अधिकारीयों के कसे पेंच, कहां - 15 जून से पहले पूरी करें सभी तैयारियां

Mansoon Season Meeting: मानसून के समय आपातकालीन हालातों को देखते हुए सीएम धामी ने अधिकारीयों के कसे पेंच, कहां - 15 जून से पहले पूरी करें सभी तैयारियां
Last Updated: 13 जून 2024

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान सभी अधिकारीयों के पेंच कसते हुए उन्हें निर्देश दिए कि मानसून को देखते हुए आपातकाल की सभी तैयारियां 15 जून से पहले ही पूर्ण कर ली जाएं। आपदा से निबटने के लिए शासन और जिला स्तर पर क्या-क्या तैयारियां की गई उनकी पूरी कार्ययोजना की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

देहरादून: मानसून सीजन में आपदा की चुनौतियों से निबटने के लिए सरकार सक्रिय हो गई है। उसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार (११ जून) को सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक के दौरान सभी अधिकारीयों को निर्देश दिए कि मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां 15 जून से पहले पूरी कर ली जाएं। सभी विभाग आपदा प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारियों को सूचित करके उनकी तैनाती सुनिश्चित करेंगे।

गत वर्ष आई अधिक आपदाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक के दौरान कहां कि बीते वर्षों में मानसून सीजन के समय क्या चुनौतियां रहीं, कहां-कहां सबसे ज्यादा आपदाएं आईं और इनसे निबटने के लिए शासन और जिला स्तर पर क्या तैयारियां की गई थी,इसका पूरा रिकॉर्ड एक दो दिन में प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहां कि अधिकारियों को वर्षाकाल में मौसम के पूर्वानुमान की सटीक जानकारी रखने और इसके आधार पर आमजन को अलर्ट मोड पर रखा जाए, साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए आपदा ज्यादा कोण से क्षेत्र में आती हैं ताकि अतिवृष्टि और आपदा के प्रभाव को कुछ कम करने में सहायता मिल सकें।

सरियापनी में तैनात की जाएगी सुरक्षा की बटालियन

Subkuz.com ने को प्राप्त जनकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक के दौरान कहां कि आपदा के समय तुरंत राहत और बचाव कार्य के लिए हेलीकाप्टर की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री जी ने अल्मोड़ा के सरियापनी में एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की नई बटालियन खोलने के के भी निर्देशित दिए है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए विभागों और जिलाधिकारियों धनराशि जल्द से जल्द उपलब्ध करवायी जाए। उन्होंने मानसून समय सड़कें, विद्युत और पेयजल लाइनें बाधित होने पर उनकी सुचारू व्यवस्था करने के लिए कम से कम समय लिया जाए. आपदा के लिए जो कार्य शेष रह गए है उन्हें  15 जून तक पूरा कर लिया जाएं।

Leave a comment