असम दौरे पर अमित शाह ने लचित बरफुकन पुलिस अकादमी का उद्घाटन किया। उन्होंने कांग्रेस शासनकाल में अपनी नजरबंदी, मारपीट और जेल में बिताए दिनों को याद किया।
Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय असम और मिजोरम दौरे के तहत शनिवार को असम पहुंचे। उन्होंने डेरगांव में लचित बरफुकन पुलिस अकादमी के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया और जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने असम के पूर्व मुख्यमंत्री हितेश्वर सैकिया के कार्यकाल में अपनी नजरबंदी का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
शाह ने कांग्रेस शासन में हुई नजरबंदी को किया याद
अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि असम में कांग्रेस सरकार ने उन्हें जेल भेजा था और उनके साथ मारपीट की गई थी। उन्होंने बताया, "हम इंदिरा गांधी के खिलाफ नारे लगाते थे- ‘असम की गलियां सुनी हैं, इंदिरा गांधी खूनी है’ और इसी वजह से कांग्रेस सरकार ने मुझे गिरफ्तार कर सात दिनों तक जेल में रखा।" शाह ने कहा कि आज असम तेजी से विकास कर रहा है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को जाता है।
लचित बरफुकन पुलिस अकादमी का उद्घाटन
अमित शाह ने असम में लचित बरफुकन पुलिस अकादमी के पहले चरण का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहे। शाह ने कहा कि आने वाले वर्षों में यह अकादमी देश की शीर्ष पुलिस अकादमी बनेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री सरमा को इसका नाम लचित बरफुकन के नाम पर रखने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इस महान योद्धा की जीवनी अब 23 भाषाओं में पढ़ाई जा रही है।
असम में बड़े निवेश की तैयारी
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार असम के विकास के लिए बड़े कदम उठा रही है। हाल ही में संपन्न कारोबारी सम्मेलन में 5 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव के अलावा सरकार असम में 3 लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाएं लाने जा रही है।
सीएम सरमा ने दिया स्मार्ट पुलिसिंग का विजन
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि लचित बरफुकन पुलिस अकादमी में एक अत्याधुनिक हथियार सिम्युलेटर स्थापित किया जाएगा। इससे पुलिस बल को बिना किसी जोखिम और अतिरिक्त लागत के वास्तविक युद्ध परिदृश्यों के लिए तैयार किया जाएगा।
असम के बाद मिजोरम का करेंगे दौरा
अमित शाह असम के बाद मिजोरम का दौरा करेंगे। 16 मार्च को वे कोकराझार में ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (ABSU) के 57वें वार्षिक सम्मेलन के समापन सत्र में शामिल होंगे। यह सम्मेलन 13 से 16 मार्च तक कोकराझार जिले के बोडोफा फवथर क्षेत्र में हो रहा है।