केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। अपने दौरे के दौरान वह सोमवार को कठुआ जिले में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बीएसएफ की विनय पोस्ट पहुंचे।
जम्मू: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर यात्रा पर पहुंचे हैं, जिसका उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेना है। सोमवार को उन्होंने कठुआ जिले में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बीएसएफ की विनय पोस्ट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सीमा की मौजूदा स्थिति, तैनात सुरक्षा बलों की रणनीति और वहां की चुनौतियों को लेकर अधिकारियों के साथ गहन चर्चा की।
हेलीकॉप्टर से पहुंचे शाह
गृहमंत्री शाह विशेष वायु सेवा के हेलीकॉप्टर से कठुआ पहुंचे और सीमा से लगभग 8 किलोमीटर पहले बनाए गए अस्थायी हेलीपैड पर उतरे। उनके दौरे को लेकर पूरे कठुआ जिले में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बीएसएफ के साथ-साथ स्थानीय पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद रही हैं।
हुमायूं भट के परिवार से भी करेंगे मुलाकात
अमित शाह का सोमवार देर शाम राजभवन में रात्रि प्रवास का कार्यक्रम है, लेकिन उससे पहले वह शहीद डीएसपी हुमायूं मुजम्मिल भट के परिजनों से मुलाकात करेंगे। डीएसपी भट 13 सितंबर 2023 को अनंतनाग जिले के कोकरनाग क्षेत्र के गडूल जंगल में आतंकियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। यह मुठभेड़ लंबे समय तक चली थी और इसमें चार सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे।
सुरक्षा समीक्षा और विकास परियोजनाओं पर फोकस
मंगलवार को अमित शाह जम्मू-कश्मीर के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों और बलों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में आतंकी गतिविधियों पर रोक, सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा, ड्रोन की घुसपैठ और घुसपैठ निरोधी उपायों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा वह एक अलग बैठक में राज्य में विकास परियोजनाओं की प्रगति, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य सेवाओं, और पर्यटन के विस्तार जैसे विषयों की समीक्षा करेंगे।
गृह मंत्री का यह दौरा केवल राजनीतिक या औपचारिक यात्रा नहीं बल्कि एक मजबूत संदेश है कि जम्मू-कश्मीर में विकास और सुरक्षा दोनों को एक साथ आगे बढ़ाया जाएगा। भारत-पाक सीमा की स्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण और शहीद पुलिसकर्मी के परिजनों से मुलाकात, इस दौरे को भावनात्मक और रणनीतिक दोनों दृष्टियों से महत्वपूर्ण बनाती है।