Bihar Flood Update: बिहार में बाढ़ से मचा हाहाकार, कोसी और कमला नदी जलस्तर बढ़ा, वायरल हुई तस्वीर

Bihar Flood Update: बिहार में बाढ़ से मचा हाहाकार, कोसी और कमला नदी जलस्तर बढ़ा, वायरल हुई तस्वीर
Last Updated: 01 अक्टूबर 2024

दरभंगा जिले में बाढ़ की स्थिति मंगलवार को भी गंभीर बनी रही। कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड से होकर बहने वाली कोसी और कमला नदी के जलस्तर में सोमवार रात थोड़ी कमी आई थी। लेकिन, मंगलवार की सुबह से जलस्तर में फिर से वृद्धि होना शुरू हो गया है।

Patna: बिहार में बाढ़ की स्थिति बिहार के दरभंगा सहित कई जिलों में बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है। कोसी और कमला नदियों के जलस्तर में मामूली कमी देखने के बाद फिर से वृद्धि हो गई है, जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अपने घरों को छोड़ने की संभावना उत्पन्न हो गई है। कई पंचायतों में लोग जलभराव से घिरे हुए हैं, और राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है।

कमला बलान के जलस्तर में हुई वृद्धि

कमला बलान नदी के पूर्वी तटबंध के ऊपर से भिंडुआ पंचायत के गोबराही गांव के सामने लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा है, जिससे कोसी और कमला बलान के जलस्तर में फिर से वृद्धि होने लगी है। जलस्तर के बढ़ने से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अब घर छोड़कर पलायन करने की संभावना बढ़ गई है।

बाढ़ से प्रभावित चारों पंचायतों में लोगों की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। घनश्यामपुर कमला नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण दोनों तटबंधों के बीच स्थित आधा दर्जन गांव पानी में घिरे हुए हैं। कोसी के पश्चिमी तटबंध के टूटने से क्षेत्र की पांच लाख से अधिक आबादी के बीच अभी अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है।

बैरिया में पीडी रिंग बांध का 20 फीट बहना

बेतिया जिले के बैरिया प्रखंड के घोडहिया गांव के निकट सोमवार की रात पीडी रिंग बांध लगभग 20 फीट बह गया। इस बांध के टूटने के परिणामस्वरूप एक दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी भर गया, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आधी रात को जब बाढ़ का पानी गांव में पहुंचा, तो लोग डर और चिंता में गए। पीडी रिंग बांध के ध्वस्त होने से चंपारण क्षेत्र में पानी का दबाव बढ़ गया है। बांध के टूटने की जानकारी मिलने के तुरंत बाद अधिकारियों की

एक टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। जिन गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है, वहां के निवासियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।

खगड़िया में नाव डूबी, एक व्यक्ति लापता

सोमवार को अलौली प्रखंड के बनर झूला घाट हथवन में एक छोटी नाव कोसी नदी में डूब गई। नाव में चार लोग सवार थे जो हाथवन भरैण बासा से अपने गांव हथवन लौट रहे थे, क्योंकि कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया था। इस दुर्घटना में 60 वर्षीय जोगी यादव लापता हैं। हालांकि, नाव में सवार अन्य तीन लोग सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। अलौली थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है। एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और लापता व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a comment
 

Latest Columbus News