बिहार: नवादा सब्जी मंडी में भीषण आग का बवंडर, देखते-देखते सात दुकानें जलकर हुई खाक

बिहार: नवादा सब्जी मंडी में भीषण आग का बवंडर, देखते-देखते सात दुकानें जलकर हुई खाक
Last Updated: 14 मार्च 2024

नवादा शहर के विजय नगर बाजार में सब्जी मंडी में गुरुवार ( मार्च) को अचानक भीषण आग लग गई। इस आगजनी की घटना में मंडी की सात दुकानें जलकर पूरी तरह खाक हो गई। आग के कारण दुकानों से उठती ऊंची-ऊंची आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने अग्निशमन विभाग और पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पर पहुंच कर अग्निशमन दल की छह गाड़ियाों ने आग पर काबू पाने के साथ आग को आसपास के घरों तक बढ़ने से रोका।

आग की चपेट में आई सात दुकानें 

घटना स्थल पर पहुंची Subkuz.com की टीम को दमकल विभाग के कर्मचारी ने बताया की आग इतनी ज्यादा भीषण थी की आग को काबू में करने और उसे आसपास के घरो में आगे बढ़ने के लिए रोकने में करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने के ठोस कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. दुकानदारों ने बताया कि हमेशा की तरह ही रात को भी आठ बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे।

दुकानदार ने मीडिया को बताया की देर रात करीब एक-दो बजे जानकारी मिली की सब्जी मंडी में भयंकर आग लग गई है और आसपास की कई दुकानें आग की चपेट में आने से धहक रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत सब्जी मंडी में गया तो देखा की करीब सात से आठ दुकानें तेज लपटों के साथ जल रही है. बताया कि इन साथ दुकानों में  तीन किराना की दुकान (Grocery Shop), दो रेडिमेंट कपड़े की दुकान, एक अंडा की दुकान और एक मिट्टी के बर्तन की दुकान हैं।

आग की चपेट में आने से दुकानों में हुआ लाखों का नुकसान

जानकारी के अनुसार आग के कारण दुकानों में लाखों रूपये का नुकसान हुआ है. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने गई है कि शायद बिजली के शार्ट सर्किट होने के कारण किसी दुकान में आग लगी हो और देखते ही देखते आग ने सभी आसपास की दुकानों को अपने आघोस (चपेट) में ले लिया हैं।

स्थानीय लोगों ने Subkuz.com के पत्रकार को बताया कि सब्जी मंडी की दुकानों में आग लगने के बाद आग की लपटें आसपास के घरों तक भी पहुंचने लगी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर दमकलकर्मियों ने आसपास के घरों तक आग को बढ़ने से रोक दिया। लोगों ने बताया कि यदि दमकलकर्मी 15-20 मिनट लेट आते तो पूरी सब्जी मंडी आग की चपेट में आकर खाक हो जाती। तथा जानमाल की काफी हानि होती।

Leave a comment