Bihar News: पप्पू यादव अपनी पार्टी का कांग्रेस में कर सकते है विलय, आज होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

Bihar News: पप्पू यादव अपनी पार्टी का कांग्रेस में कर सकते है विलय, आज होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
Last Updated: 22 मार्च 2024

बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी (JAP) का कांग्रेस में विलय होने की खबर सामने आई है। पप्पू यादव को बिहार के कांग्रेस लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बना सकती है।

बिहार जन अधिकार पार्टी : बिहार की राजनीति से बड़ी खबर है कि पूर्व सांसद पप्पू यादव अपनी जन अधिकार पार्टी (जाप) को कांग्रेस पार्टी में मिलाएंगे।  सूत्रों से खबर है कि नेता पप्पू यादव कांग्रेस में अपनी पार्टी को शामिल करने के लिए तैयार हैं और खबर मिली कि वह पूर्णिया से गठबंधन के उम्मीदवार बन  सकते हैं। बता दें कि मंगलवार (19 मार्च) को पप्पू यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की और पार्टी विलय के लिए कहा था। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के साथ ही सीमांचल और कोसी की राजनीति क्षेत्र की रणनीति को लेकर चर्चा की गई थी। 

पप्पू और लालू यादव की मुलाकात

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि बीते कई दिनों से पप्पू यादव की कांग्रेस पार्टी से नजदीकियां बढ़ने की कई खबरें रही थीं. उनकी पत्नी रंजीत रंजन कांग्रेस की राज्यसभा सांसद भी हैं। बताया जा रहा है कि इससे पहले वह सुपौल से RJD की सांसद थीं। उस समय पप्पू यादव को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच बातचीत नहीं बन पा रही थी। कहा गया कि जब तक लालू यादव से हमंजूरी नहीं मिलेगी, तब तक पप्पू यादव की महागठबंधन में एंट्री संभव नहीं होगी। अब खबर सामने रही है कि सोमवार को पप्पू यादव ने लालू यादव से मुलाकात की। जिसके बाद पप्पू यादव को बिहार के कांग्रेस लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बना सकती है।

महागठबंधन के उम्मीदवार बन सकते हैं

सूत्रों के मुताबिक, लालू यादव से मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने जो सोशल मिडिया पर पोस्ट किया इससे यह सिद्ध हो गया कि पप्पू यादव पूर्णिया से महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे। इसके साथ ही सीमांचल कोसी क्षेत्र में पप्पू यादव की लोकप्रियता और उनकी राजनीतिक पैठ का उपयोग करने के लिए लालू यादव भी तैयार हो गए हैं।

जन अधिकार पार्टी (JAP) के संरक्षक राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, आदरणीय लालू जी, माननीय नेता प्रतिपक्ष भाई तेजस्वी जी के साथ आज पारिवारिक माहौल में मुलाकात हुई। जहां बिहार में बीजेपी को हराने की रणनीति पर चर्चा हुई। साथ ही बिहार में INDIA गठबंधन की मज़बूती, सीमांचल, कोसी, मिथिलांचल में हमारी पार्टी की 100 प्रतिशत विजय होगी।

 

.

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News