दिल्ली के विवेक विहार स्थित एक बेबी केयर सेंटर में आगजनी की घटना के बाद एलजी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई। इसके तहत राजधानी के 62 अस्पतालों और कई नर्सिंग होम पर छापेमारी की गई है।
Delhi News: पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में 26 मई को एक बेबी केयर हॉस्पिटल में आग लग गई थी। इस हादसे में 6 नवजात बच्चों की मौत हुई थी। इसके बाद दिल्ली के अस्पतालों और नर्सिंग होम पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने कार्रवाई की। एलजी के निर्देश पर ACB ने 62 अस्पतालों और नर्सिंग होम पर छापेमारी की थी। जिसमें 4 अस्पताल अवैध पाए गए। इसके आलावा कई अस्पताल में कमियां पाई गई, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कई चरणों में की छापेमारी
बता दें कि दिल्ली में 1190 से अधिक अस्पताल और नर्सिंग होम स्थित हैं। एलजी के निर्देशन में इन अस्पतालों में ACB की टीम छापेमारी कर रही है। ACB ने कई चरणों के आधार पर छापेमारी की। पहले चरण में ACB ने दिल्ली में स्थित सभी अस्पतालों और नर्सिंग होम की लिस्ट तैयार की। दूसरे चरण में एसीबी की टीम ने यहां के 62 अस्पतालों और नर्सिंग होम पर छापेमारी शुरु की।
चार अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई
बताया जा रहा है कि ACB टीम द्वारा छापेमारी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद तैयार रिपोर्ट में वहां के 4 अस्पताल अवैध रूप से चलते हुअ पाए गए। वहीं 40 अस्पतालों में कई खामियां पाई गई। जांच के दौरान अवैध रूप से चल रहे इन 4 अस्पतालों में से 2 अस्पताल पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर और कोंडली में स्थित है और बाकी 2 अस्पताल टाजोटी गार्डन और साउथ दिल्ली के देवली इलाके में स्थित है।
बेबी केयर सेंटर में लगी थी आग
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में स्थित बेबी केयर सेंटर में 26 मई 2024 को भीषण आगजनी हुई थी। इस हादसे में फंसे 12 बच्चों को बचाने के लिए रेस्क्यू किया गया था, जिसमें 7 नवजात बच्चों की आग में झुलसने से मौत हो गई थी। बता दें कि इस हादसे को ध्यान में रखते हुए एलजी ने ACB को अस्पतालों की लिस्ट तैयार करने और छापेमारी का निर्देश दिया।