Electricity Bill: बिजली बिल 5 हजार से अधिक बकाया है तो भर दें बिल, नहीं बिजली विभाग करेगा बड़ी कार्रवाई

Electricity Bill: बिजली बिल 5 हजार से अधिक बकाया है तो भर दें बिल, नहीं बिजली विभाग करेगा बड़ी कार्रवाई
Last Updated: 22 मार्च 2024

अगर अभी तक आपने बिजली का बिल जमा नहीं कराया है तो तुरंत जमा करवा दें। बिजली विभाग कार्रवाई करते हुए ऐसे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ाने वाला है। विभाग द्वारा उनका बिजली कनेक्शन काटा जा रहा हैं।

भभुआ: बिजली विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए बिल बकाया रखने वालों का कनेक्शन काटा जा रहा है। बिजली बिल का बकाया वसूलने के लिए बिजली विभाग ने दो टीम को प्रतिदिन जांच अभियान में लगाया गया है। मार्च माह में कार्रवाई के तहत अब तक बिजली बिल बकाया जमा नहीं कराने वाले लगभग 300 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन विभाग ने काट दिया हैं।

अधिकारी ने Subkuz.com को बताया कि जांच टीम में जेई (जूनियर इंजिनियर) प्रदीप कुमार शर्मा, विनय कुमार सैनी, संजय कुमार सिंह, गुड्डू कुमार आदि कर्मचारी शाामिल हैं। इस संबंध में जेई प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बिजली बिल बकाया रखने और समय पर बिल जमा नहीं कराने वालों का कनेक्शन काटा जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा पांच हजार रुपये से अधिक बिल राशि का बकाया रखने को वालों का कनेक्शन काटने का आदेश मिला हैं।

मार्च के अंत तक चलेगा अभियान

जानकारी के अनुसार अधिकारीयों को मिले आदेश के अनुसार ऐसे उपभोक्ता जिनका दो माह से लगातार बिजली का बिल बकाया चल रहा है, उनका भी कनेक्शन काटने का आदेश दिया गया है। यह जांच अभियान मार्च माह के आखरी तक चलेगा। नगर के प्रत्येक वार्ड, मोहला एवं क्षेत्र में यह अभियान चल रहा हैं।

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पहले से लेकर अबतक बिजली बिल बकाया रखने वालों की सूची तैयार की जा रही है। उसके बाद बिजली विभाग की टीम कार्रवाई करते हुए उस स्थान पर पहुंच कर कनेक्शन काट रही है। इसके साथ ही बिल की राशि भी वसूली जा रही है। विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिनका बिजली बिल अभी भी बकाया चल रहा है, वे अपना बिल तुरंत जमा करवा दें। वरना उनका भी बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।

Leave a comment
 

Latest Columbus News