लोकसभा चुनाव 2024: BJP और BJD का गठबंधन, सीएम पटनायक ने कहां :- खत्म होगा 15 साल का इंतजार

लोकसभा चुनाव 2024: BJP और BJD का गठबंधन, सीएम पटनायक ने कहां :- खत्म होगा 15 साल का इंतजार
Last Updated: 14 मार्च 2024

ओडिशा में बुधवार (६ मार्च) को भुवनेश्वर से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक माहौल गर्म हो रहा है. पार्टी के सूत्रों के हवाले से खबर मिली कि बीजद (Biju Janata Dal) सुप्रीमो नवीन कुमार पटनायक के नेतृत्व में भुवनेश्वर में बीजद के नेताओं की बैठक हुई और दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की बैठक केन्द्रीय मंत्रियों के नेतृत्व के साथ हुई।

Subkuz.com को पार्टी सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक के बाद बीजू जनता दाल (बीजद) की ओर से एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई जिसमे गठबंधन होने के संकेत दिए गए है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहां कि गठबंधन को लेकर केवल चर्चा हुई है, लेकिन अभी तक अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. आलाकमान जो फैसला लेगा, हम सब उसका खुशी-खुशी पालन करेंगे।

गठबंधन को लेकर प्रक्रिया पूरी

राजनीतिक विश्लेषकों की जानकारी के अनुसार भाजपा और बीजद दोनों दलों में गठबंधन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है, अब केवल औपचारिक रूप से घोषणा करनी बाकी है. बताया गया है कि प्रधानमंत्री के ओडिशा दौरे के बाद ही भाजपा और बीजद के बीच गठबंधन को लेकर संकेत मिलने लगे थे. क्योंकि सभा के दौरान भाषण देते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार भी नवीन पटनायक सरकार पर हमला नहीं बोला था।

जानकारी के अनुसार ओडिसा और दिल्ली के बीजद नेताओं को बैठक के लिए नवीन निवास ओडिसा बुलाया गया और भाजपा के दिल्ली और ओडिसा के नेताओं को दिल्ली भाजपा कार्यालय में बुलावा गया। बैठक के बाद जब दोनों पार्टी के वरिष्ठ नेता बाहर निकले तो इनके व्यवहार और चाल-चलन और सूर काफी ज्यादा बदले-बदले लग रागे थे। बीजद के वरिष्ठ नेता देवी मिश्र और अरुण साहू ने मीडिया से कहां कि बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बात हुई और भाजपा-बीजद के बीच गठबंधन को लेकर भी चर्चा हुई हैं।

गठबंधन को लेकर भाजपा नेताओं ने क्या कहां?

जानकारी के मुताबिक पुर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जुएल ओरम ने दिल्ली में हुई भारतीय जनता पार्टी की बैठक के बाद मीडिया के सामने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहां कि बैठक के दौरान बीजद के साथ गठनबंधन पर चर्चा हुई है. लेकिन हमने अकेले चुनाव लड़ने की बात भी कही है. अब अंतिम फैसला केन्द्रीय नेतृत्व तय करेगा और सभी नेता उस निर्णय का पालन करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरथ विशाल ने कहां कि हमने 21 लोकसभा एवं 147 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रखी है. जानकारी के मुताबिक दोनों ही पार्टी के नेताओं से बात करने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में दोनों ही पार्टी साथ रहकर चुनाव लड़ने वाली है. इस बात की केवल औपचारिक घोषणा करनी शेष हैं।

बताया गया है कि 15 साल के इतिहास में एक बार फिर से बीजद और भाजपा के बीच गठबंधन होने वाला है. दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर पिछले डेढ़-दो महीने से जो चर्चा चल रही थी आखिरकार वह खत्म होते दिख रही है. बीजद नेताओं के साथ हुई बैठक के दौरान बीजद सुप्रीमो नवीन कुमार पटनायक ने गठबंधन को लेकर पार्टी के सभी नेताओं को जानकारी दी है. लेकिन अभी तक सीटों को लेकर स्पष्ट बहुमत नहीं हुआ हैं।

Leave a comment
 

Latest Columbus News