बिहार: बीएनएमयू में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 28 फरवरी से, एडमिट कार्ड में गलती होने पर करना होगा यह...

बिहार: बीएनएमयू में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 28 फरवरी से, एडमिट कार्ड में गलती होने पर करना होगा यह...
Last Updated: 14 मार्च 2024

बिहार में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (बीएनएमयू) में पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन बुधवार (28 फरवरी) से होगा। बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशि कुमार भूषण ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. तथा जिन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर नाम और फोटो से संबंधित कोई परेशानी है तो उन्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड पर फोटो चिपकाकर कालेज के प्रधानाचार्य से हस्ताक्षर करवाना होगा।

दो पारियों में होगी परीक्षा

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशिभूषण ने Subkuz.com की मीडिया को बताया कि पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 28 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएगी। पीजी की परीक्षा के लिए बीएनएमयू के अंतर्गत तीन जिलों को मिलाकर चार परीक्षा केंद्र बनाए गए है. परीक्षा दो पारियों में होगी। पहली पारी (पाली) सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक तथा दूसरी पारी दोपहर 2:00  बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। बताया कि बीएनएमयू के न्यू कैंपस भवन में मधेपुरा जिले के टीपी कालेज, पीएस कालेज और विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स की परीक्षा होगी।

एसएनएसआरकेएस कालेज (सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह कॉलेज) सहरसा सेंटर पर सहरसा जिले के एमएलटी कालेज और आरझा महिला कालेज के स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। एमएलटी कालेज सहरसा में पीजी सेंटर, एसएनएसआरकेएस कालेज सहरसा और आरएम कालेज सहरसा के स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे सुपौल के एसएनएस महिला कालेज सेंटर पर बीएसएस कालेज के स्टूडेंट्स की परीक्षा देंगे। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि चारों सेंटर के केंद्राधीक्षक को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं।

विषय को दो ग्रुप में बांटा

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशिभूषण ने बताया कि पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के विषयों ग्रुप A और ग्रुप B (दो ग्रुपों) में बांटा गया है. बताया कि ग्रुप A में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बाटनी, जूलाजी, जियोलाजी, साइकोलाजी, म्यूजिक, स्टेटिसटिक्स ज्योग्राफी, इकोनामिक्स, एआइएच, एनथ्रोपोलाजी, पीएमआइआर, रूलर इकनामिक्स और पालिटिकल साइंस विषय है और ग्रुप B में मैथेमेटिक्स (साइंस एंड आर्ट्स), फिलासफी, उर्दू, संस्कृत, मैथिली, सोशियोलाजी, हिंदी, हिस्ट्री, कामर्स और होम साइंस Subject (विषय) को रखा गया हैं।

अलग-अलग पारी में होगी ग्रुप की परीक्षा

परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशिभूषण ने बताया कि बीएनएमयू में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सेशन 2023-24 की परीक्षा 28 फरवरी से 12 मार्च तक होगी।  28 फरवरी को प्रथम पारी में ग्रुप A और द्वितीय पाली में ग्रुप B की परीक्षा होगी। एक, चार और छह मार्च की प्रथम पाली में ग्रुप A और द्वितीय पाली में ग्रुप B की परीक्षा होगी।नौ मार्च को एईसीसी कामर्स और साइंस की परीक्षा अलग-अलग पारियों (सिटिंग) में होगी। तथा 12 मार्च को पहली पारी (फर्स्ट सीटिंग) में एईसीसी हयूमिनिटी और दूसरी पारी (सेकंड सीटिंग) में एईसीसी सोशल साइंस के स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे।

एडमिट कार्ड हुए जारी

प्रो. शशिभूषण ने बताया कि स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा के लिए विवि की यूएमआइएस पोर्टल से स्टूडेंट्स अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. बताया कि जिन स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर और फोटो नहीं है, वह एडमिट कार्ड पर फोटो चिपकाकर कालेज के प्रधानाचार्य से हस्ताक्षर कराकर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं I 

Leave a comment