Patiala Accident News: बुलेट बाइक और मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर, तेज रफ्तार बनी हादसे का कारण, दो चचेरे भाईयों की मौत

Patiala Accident News: बुलेट बाइक और मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर, तेज रफ्तार बनी हादसे का कारण, दो चचेरे भाईयों की मौत
Last Updated: 17 मार्च 2024

पंजाब के पटियाला शहर में बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार बुलेट बाइक और मोटरसाइकिल की आपस ने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई।

पटियाला: जुल्का थाना इलाके में बुधवार (१३ मार्च) सुबह तेज रफ्तार से चल रही एक बुलेट बाइक और एक मोटरसाइकल के बीच भयंकर टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दो बुजुर्ग चचेरे भाईयों की जान चली गई. पुलिस ने हादसे में जान गवाने वाले जगमोहन सिंह के भाई गुरचैन सिंह की शिकायत पर आरोपित बुलेट बाइक चालक चरन सिंह (40 वर्ष) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं।

बुलेट चालक ने मारी बाइक को टक्कर

Subkuz.com के पत्रकार को प्राप्त जानकारी के अनुसार खेड़ी के रहने वाले गुरचैन सिंह ने रपोर्ट में बताया कि उसके भाई जगमेल सिंह (45 वर्ष) और ताया का बेटा राजिंदर सिंह (65 वर्ष) दोनों मेहनत मजदूरी करते थे। वह दोनों किसी काम के सिलसिले में मोटरसाइकल पर सवार होकर गांव से मिहोन की तरफ जा रहे थे।

बताया कि गांव के रास्ते में देवीगढ़ रोड पर एक चौक बना हुआ है, जहां पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकल ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। जिसके कारण दोनों भाइयों की मौत हो गई. गुरचैन की फरियाद (शिकायत) पर बुलेट चालक चरन सिंह के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दी बॉडी

जानकारी के अनुसार टक्कर के बाद बुलेट बाइक चालक मोटरसाइकल को घसीटता हुआ ले गया जिसके बाद आगे रास्ते में बनी पक्की दीवार से उनके सिर टकरा गए, जिससे उनकी मौत हो गई। मामले की जांच कर रहे एसआई (Sub Inspector) शाम लाल सैनी ने कहां कि हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर बॉडी को कब्जे में ले लिया और अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद बॉडी परिवार को सौंप दी हैं।

Leave a comment