चूरू न्यूज़: शिशु वार्ड की फॉर सीलिंग गिरी, अस्पताल में मचा हड़कंप, 13 बच्चे थे भर्ती
राजस्थान में चूरू जिले के राजकीय डीबी अस्पताल में रविवार को शिशु विंग के पीकू वार्ड की फॉर सीलिंग अचानक गिर गई. उस समय वार्ड में 13 बच्चे भर्ती थे. बताया है कि बड़ा हादसा होने से टल गया. शुक्र है हादसे में किसी भी बच्चे को हानि नहीं पहुंची. घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया.
परिजनों ने की बच्चों की सुरक्षा
चूरू के राजकीय डीबी अस्पताल में रविवार को शिशु वार्ड की फॉर सीलिंग गिर गई. इस दौरान वार्ड में बच्चे भी भर्ती थे. मगर किसी भी प्रकार का बड़ा हादसा नहीं हुआ. इस घटना पर गूदड़बास निवासी मोनिका ने बताया कि हादसे के दौरान उसका पांच साल का बच्चा बाल-बाल बचा. अचानक से फॉर सीलिंग की प्लेट नीचे गिरने लगी. सभी परिजन अपने बच्चों को उठाकर बाहर भागने लगे. प्लेट परिजनों के ऊपर गिरी जिससे उनको चोट आई लेकिन परिजनों ने बच्चों को खरोच भी नहीं आने दी.
अस्पताल अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल ने इस घटना के संबंध में Subkuz.com को बताया कि रविवार को अचानक पीओपी प्लेट गिर गई. गनीमत है कि वार्ड में भर्ती किसी बच्चे को क्षति नहीं पहुंची. कंपनी संबंधी ठेकेदार को हादसे की जानकारी दे दी है. सोमवार को उसका आदमी आकर इसे ठीक कर देगा. बताया गया है कि पांच महीने पहले भी पीकू वार्ड में ऐसा हादसा हुआ था जिसमें पांच महीने का बच्चा बाल-बाल बचा था।