ED Action in Jharkhand: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के सलाहकार अभिषेक प्रसाद से ED ने की लंबी पूछताछ, मंगलवार को DSP की बारी

ED Action in Jharkhand: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के सलाहकार अभिषेक प्रसाद से ED ने की लंबी पूछताछ, मंगलवार को DSP की बारी
Last Updated: 22 मार्च 2024

पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक कुमार प्रसाद (उर्फ पिंटू) से ईडी (Enforcement Directorate) ने सोमवार को लंबी पूछताछ की थी। ईडी ने तीन जनवरी 2024 को उनके निवास स्थान पर छापामारी भी की थी।

रांची: भूमि घोटाला, अवैध खनन और मनी लांड्रिंग मामले के तहत अनुसंधान (Research) कर रही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक कुमार प्रसाद से पुरे दिन पूछताछ की। पिंटू ED द्वारा भेजे गए दूसरे समन पर कार्यालय पहुंचे थे। Subkuz.com ने सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर बताया कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने पिंटू के निवास स्थान पर भी छापा दिया था।

जानकारी के अनुसार उस छापेमारी के दौरान ED की टीम को डिजिटल उपकरण और कुछ मुख्य दस्तावेज बरामद हुए थे। बताया गया है कि मंगलवार (19 March) को इस मामले में हटिया के डीएसपी (डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस) प्रमोद कुमार मिश्रा से ईडी कार्यालय में पूछताछ करने के लिए बुलाया गया है. उनके उपर भी आरोप लगे हुए हैं।

DSP प्रमोद कुमार मिश्रा पर भी लगे हुए है आरोप

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी ने मंगलवार को हटिया के डीएसपी प्रमोद मिश्रा को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय में बुलाया है। अधिकारी ने बताया कि डीएसपी प्रमोद कुमार के उपर साहिबगंज में 1245 करोड़ रुपये के अवैध पत्थर खनन का आरोप लगा हुआ है. उसी मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया गया हैं।

अधिकारी ने बताया कि डीएसपी मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने बड़हरवा टोल प्लाजा टेंडर विवाद मामले की जांच रिपोर्ट मात्र 24 घंटे के भीतर दे दी थी और  आरोपित मंत्री आलमगीर खान आलम, पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार मिश्रा को आरोप मुक्त करके क्लीन चिट भेज दी दी थी।

बताया कि डीएसपी मिश्रा पर रिम्स (Regional Institute of Medical Sciences) में न्यायिक हिरासत में रहते हुए इलाज करवा रहे पंकज कुमार मिश्रा से मुलाकात करने का भी आरोप है। प्रमोद कुमार मिश्रा पर  साहिबगंज जिले में पदस्थापन के दौरान पंकज कुमार मिश्रा के आदेश पर काम करने और अवैध पत्थर खनन और परिवहन को बढ़ावा देने का भी आरोप लगा हुआ है. ED ने पहले भी डीएसपी मिश्रा से पूछताछ की थी।

Leave a comment