Haldwani News: गर्मी के साथ बिजली कटौती से लोग हुए परेशान, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 15 प्रतिशत तक बढ़ी बिजली की मांग

Haldwani News: गर्मी के साथ बिजली कटौती से लोग हुए परेशान, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 15 प्रतिशत तक बढ़ी बिजली की मांग
Last Updated: 03 मई 2024

हल्द्वानी से लालकुआं तक सामान्य दिनों में 65 से 70 मिलियन यूनिट (एमयू) बिजली का उपयोग किया जाता है। लेकिन गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही बिजली की मांग अपेक्षा से करीब 15 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं।

हल्द्वानी: मौसम का मिजाज इन दिनों काफी ज्यादा गर्म है और तापमान में भी उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है। प्रचंड गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए लोग एयर कंडीशनर, कूलर, पंखे जैसे विद्युत यंत्रों का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। हल्द्वानी में तेज तरार गर्मी के कारण बिजली उपकरणों का प्रयोग बढ़ने से बिजली की खपत ज्यादा हों लगी है। इसलिए बिजली की मांग सामान्य दिनों की अपेक्षा तककरीब 15 प्रतिशत तक बढ़ गई है। मांग में वृद्धि होने के कारण   उपभोक्ताओं को बिजली कटौती की मार भी झेलनी पड़ रही हैं।

अधिकारी ने Subkuz.com को बताया कि हल्द्वानी से लालकुआं तक गर्मी के मौसम की अपेक्षा सामान्य दिनों में 65 से 70 मिलियन यूनिट (एमयू) बिजली का उपयोग किया जाता है। इसमें शहरी क्षेत्र में 29 एमयू और ग्रामीण इलाकों में 41 एमयू के आसपास बिजली की मांग रहती है, मगर गर्मी बढ़ने के साथ ही क्षेत्र में बिजली की मांग करीब 74 से 85 एमयू तक पहुंच चुकी हैं।

बिजली कटौती से जनता परेशान 

जानकारी के मुताबिक शहरों और गांवों में बिजली की खपत बढ़ने के कारण कटौती की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। कई स्थानों पर थोड़ी-थोड़ी देर के बाद ही  शटडाउन होने से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नलकूपों में बिना बिजली के पानी सप्लाई भी प्रभावित हो रहा है। वहीं व्यापारिक गतिविधियों में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने कहां कि क्षेत्रों में लोड बढ़ने के कारण छोटे फाल्ट आने या शिकायतों पर कुछ समय के लिए शटडाउन किया जाता हैं।

जानकारी के मुताबिक सुभाषनगर उपकेंद्र में लगाए गए अधिक क्षमता के नए ट्रांसफार्मर में लोड ट्रांसफर करने के लिए गुरुवार (२ मई ) को दोपहर के समय बिजली आपूर्ति काफी समय के लिए बंद रही। जबकि गौलापार क्षेत्र में सुबह के समय से ही सप्लाई प्रभावित हो रही थी। एसडीओ (Sub-Divisional Officer) नीरज कुमार पांडे ने बताया कि गौलापार क्षेत्र के दानीबंगर में तारों में फाल्ट आने के कारण सुबह से ही बिजली आपूर्ति बंद थी।

बिजली कटौती को लेकर व्यापारियों की राय

* गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही बिजली कटौती की समस्या भी देखने को मिल रही है। नैनीताल में बुधवार (१ मई) को देर रात के समय ही बिजली चली गई और सुबह के समय आई। ऐसे में मई-जून के दिनों के बारे में सोचकर ही चिंता हो रही है। -  नवीन कुमार आर्य, रेलवे बाजार

* दिन में थोड़ी-थोड़ी देर के लिए की जा रही कटौती से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं। गर्मी बढ़ने पर अगर यही स्थिति बनी रही तो काफी ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ेगी। गर्मी के मौसम को देखते हुए आगे के दिनों की चिंता हो रही है। -  अर्पित कुमार अग्रवाल, कालाढूंगी रोड

Leave a comment