जननायक जनता पार्टी (जजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार कादियान ने दावा की है कि अगर कांग्रेस उनकी पार्टी के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ती है तो भाजपा को जड़ से ही उखाड़ फेक देंगे। जजपा केवल हिसार और भिवानी की लोक सभा सीट चाहती हैं।
पानीपत: जननायक जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार कादियान मंगलवार (२ मार्च) को एक सभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे। उन्होंने कांग्रेस को उनकी पार्टी के साथ गठबंधन करने का ऑफर भी दिया है। उन्होंने सभा के दौरान कहां कि अगर कांग्रेस उनके साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ती है तो भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश में सूपड़ा साफ हो जाएगा।
भाजपा सरकार पर कसा तंज
जननायक जनता पार्टी उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार कादियान ने Subkuz.com को बताया कि चैत्र नवरात्र के पहले यानी 9 मार्च को जेजेपी की लिस्ट जारी होगी, जिसमें लोकसभा की सभी 10 सीटों पर मजबूत, ईमानदार और कर्मनिष्ठ प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी। बताया गया है कि हिसार लोकसभा सीट पर चौटाला परिवार के किसी न किसी सदस्य को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। उन्होंने कहां कि बहुत अच्छा हुआ कि भारतीय जनता पार्टी के साथ उनका बना हुआ गठबंधन टूट गया। क्योंकि किसान, युवा, महिला और ग्रामीण आंचल का हर एक मतदाता हमारी पार्टी और हमारे इस गठबंधन से काफी नाराज थे। हमारा गठबंधन कुछ मुख्य मुद्दों को लेकर हुआ था।
बताया कि आज तक किसी भी मुख्यमंत्री के कार्यकाल में एक हजार रुपये से अधिक पेंशन नहीं बढ़ी, लेकिन हमारी पार्टी के मुखिया दुष्यंत चौटाला ने वृद्धा पेंशन 5100 रुपये करने की बात कही थी। जिसे अपने कार्यकाल में 4100 तक तो ले आए थे। उन्होंने भाजपा पर तंज कस्ते हुए कहां कि इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मूर्खतापूर्ण जो सबसे बड़ी गुस्ताखी की है वह है फैमिली आईडी कार्ड में हस्तक्षेप करने की। फैमिली आईडी कार्ड में गलतियां होने और पात्र लोगों को बीपीएल लिस्ट से हटाना भाजपा को बहुत महंगा पड़ने वाला हैं।