हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की धार्मिक नगरी मणिकर्ण में पंजाब से आए सैलानियों ने जमकर गुंडागर्दी दिखाई। देर रात बाजार में हुड़दंग मचाया। कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की। लोगों के घरों और कारों पर पत्थर बरसा कर शीशे भी तोड़े।
ढाबे में भी घुसे, मारपीट पर उतारू हुए
मिली जानकारी के अनुसार, हुड़दंग मचा रहे पंजाबी युवक मणिकर्ण पुल पर एकत्रित हुए और उसके बाद हुड़दंग मचाते हुए मार्केट में आए। वे एक ढाबे में भी जबरन घुस गए और वहां लोगों से मारपीट करने पर उतारू हो गए। यह घटना रात करीब 12 बजे की है।
मणिकर्ण में दहशत का माहौल
गौरतलब है कि मणिकर्ण घाटी में हुई इस घटना के बाद माहौल दहशत भरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हुड़दंगी पर्यटकों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर अमल में लाई जाए। हुड़दंग मचाने के कई फोटोज और वीडियो सामने आया है।