इंदौर में भाजपा जिलाध्यक्ष के बयान ने खड़ा किया सियासी बवाल, कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया आरोप; कहा- 'गोमूत्र आचमन की मांग भाजपा की एक नई चाल है'

इंदौर में भाजपा जिलाध्यक्ष के बयान ने खड़ा किया सियासी बवाल, कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया आरोप; कहा- 'गोमूत्र आचमन की मांग भाजपा की एक नई चाल है'
Last Updated: 2 घंटा पहले

मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा के जिलाध्यक्ष ने गरबा पंडालों में प्रवेश से पूर्व गोमूत्र के आचमन की सलाह दी हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी हिंदू गोमूत्र आचमन को नकार नहीं सकता हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा ने बताया कि सनातन संस्कृति में आचमन का विशेष महत्व होता हैं। उनका मानना है कि इससे विधर्मी पंडालों में प्रवेश नहीं किया जा सकेगा। वहीं, कांग्रेस ने उनके इस बयान पर कड़ा विरोध जताया हैं।

इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा जिलाध्यक्ष के बयान ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया हैं। इंदौर के भाजपा जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा ने गरबा पंडाल में आने वाले हर व्यक्ति को प्रसाद के रूप में गौमूत्र देने और माथे पर तिलक लगाने की सलाह दी। कांग्रेस ने इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बयान पूरी तरह से बचकाना हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे बयान सिर्फ ध्रुवीकरण के उद्देश्य से दिए जाते हैं।

इंदौर में इन दिनों नवरात्रि से पहले गरबा आयोजन की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं। चिंटू वर्मा ने कहा कि गरबा में माता की पूजा खासतौर पर हमारी बहन-बेटियाँ करती हैं। इसमें बड़ी संख्या में लोगों को शामिल होना चाहिए। गरबा पंडाल में आने वाले सभी व्यक्तियों के माथे पर तिलक किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रसाद के रूप में गोमूत्र देने का आचमन करने की भी सलाह दी। चिंटू वर्मा ने यह भी कहा कि इससे गरबा पंडाल में विधर्मियों के प्रवेश को रोका जा सकता हैं।

कांग्रेस का भाजपा पर गोमूत्र का आरोप

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने बयान दिया है कि भाजपा के नेता गोशालाओं की खराब स्थिति पर चुप्पी साधे हुए हैं और केवल इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देने में ही रुचि दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि गोमूत्र आचमन की मांग भाजपा के राजनीतिक ध्रुवीकरण की एक नई चाल हैं। शुक्ला ने भाजपा नेताओं से आग्रह किया कि वे पंडालों में प्रवेश करने से पहले गोमूत्र का सेवन करें और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करें। भाजपा जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा ने आयोजकों से अपील की है कि वे सुनिश्चित करें कि श्रद्धालु गरबा पंडालों में प्रवेश करने से पहले गोमूत्र से आचमन करें।

 गरबा पंडालों की सुरक्षा की मांग

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में गरबा पंडालों की सुरक्षा को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आवाज उठाई हैं। इन हिंदू संगठनों ने पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें गरबा पंडालों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने और पहचान पत्र की अनिवार्यता की मांग की गई हैं। ज्ञापन में यह भी अनुरोध किया गया है कि पंडाल में असामाजिक तत्वों द्वारा वीडियोग्राफी पर रोक लगाई जाए। इसके अतिरिक्त, पंडाल से लेकर मार्ग तक सीसीटीवी कैमरे लगाने और अमर्यादित गानों को बजाने पर प्रतिबंध लगाने की अपील प्रशासन से की गई हैं।

Leave a comment