प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भोपाल में 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025' का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब पूरी दुनिया भारत के प्रति इतनी आशावादी हैं।
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ‘इन्वेस्ट मध्यप्रदेश’ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भव्य आगाज हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समिट का उद्घाटन करते हुए कहा कि “आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और यह समिट भारत की आर्थिक यात्रा को और गति देने का काम करेगी।”
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार की 18 नई औद्योगिक नीतियों का अनावरण किया, जो राज्य में निवेश को बढ़ावा देने और करोड़ों रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उन्होंने कहा कि कपड़ा, पर्यटन और टेक्नोलॉजी सेक्टर में व्यापक संभावनाएं हैं और इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा।
भारत को लेकर ग्लोबल इन्वेस्टर्स का बढ़ता भरोसा
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के प्रति वैश्विक निवेशकों का उत्साह पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हुआ है। उन्होंने हाल ही में वर्ल्ड बैंक और संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए बताया कि
* भारत आने वाले वर्षों में भी दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा।
* संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी ने भारत को सोलर एनर्जी का सुपरपावर बताया है।
* भारत सिर्फ वादे नहीं करता, बल्कि ठोस परिणाम देकर दुनिया के सामने उदाहरण पेश करता है।
* मध्य प्रदेश: निवेश के लिए ‘सबसे आकर्षक गंतव्य’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में निवेश करने से उद्योगों को कई लाभ मिलेंगे, क्योंकि यह राज्य सुलभ लॉजिस्टिक्स, उन्नत इंफ्रास्ट्रक्चर, कुशल श्रमशक्ति और व्यापार अनुकूल नीतियों का केंद्र बन चुका है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी इस मौके पर कहा, "यह समिट युवाओं के लिए रोजगार और व्यापार के नए अवसर खोलने का मंच बनेगी।”
ग्लोबल इंडस्ट्रियल लीडर्स और निवेशकों की भागीदारी
इस समिट में दुनियाभर के उद्योगपति, वैश्विक लीडर्स और विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल पॉलिसी और इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित यह समिट निवेशकों को राज्य के औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर और उभरते व्यापारिक अवसरों से जोड़ने का एक अनूठा मंच प्रदान कर रही हैं।
क्या होंगे समिट के प्रमुख फोकस क्षेत्र?
* ग्रीन एनर्जी और सस्टेनेबल इन्वेस्टमेंट
* मैन्युफैक्चरिंग और इंडस्ट्रियल ग्रोथ
* आईटी, टेक्नोलॉजी और स्टार्टअप्स
* कृषि और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर
* पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी उद्योग
'मेक इन इंडिया' को मिलेगी नई रफ्तार
विशेषज्ञों का मानना है कि 'इन्वेस्ट मध्यप्रदेश' समिट से ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियानों को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा। राज्य सरकार द्वारा घोषित नई औद्योगिक नीतियां निवेशकों को आकर्षित करने और स्थानीय उद्यमियों के लिए भी नए अवसर पैदा करेंगी। मध्य प्रदेश सरकार ने इस समिट के जरिए राज्य में 500,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों को आकर्षित करने का लक्ष्य रखा हैं।
सरकार का मानना है कि आने वाले वर्षों में यह राज्य देश का प्रमुख औद्योगिक और व्यावसायिक केंद्र बनने की ओर अग्रसर है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि इस समिट के जरिए मध्य प्रदेश को कितने नए निवेश प्रस्ताव मिलते हैं और यह राज्य आर्थिक प्रगति में कितनी बड़ी छलांग लगाता हैं।