आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई को 35 रन से हार का सामना करना पड़ा। गिल और सुदर्शन की आंधी ने चेन्नई की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को मुश्किल कर दिया हैं।
स्पोर्ट्स: चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में चेन्नई को 35 रन से करारी हार का सामना काना पड़ा। शुभमन गिल और साई सुदर्शन 210 रन की शानदार साझेदारी की बदौलत गुजरात ने तीन विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई की टीम आठ विकेट के नुकसान पर 196 रन ही बना पाई।
साई सुदर्शन ने लगाया तूफानी शतक
गुजरात टाइटंस ने टॉस हरने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 232 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। गुजरात ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 231 रन बोर्ड पर लगाए। साई सुदर्शन ने अपनी फॉर्म को बरकार रखते हुए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 201.95 की स्ट्राइक रेट से मात्र 51 गेंद में पांच चौके और सात छक्के की मदद से 103 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। यह सुदर्शन का आईपीएल इतिहास का पहला शतक हैं।
शुभमन गिल ने दिखाया बल्ले का दम
शुभमन गिल पारी के दौरान साई सुदर्शन का अच्छा साथ निभाया। दोनों ने मिलकर टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 210 रन की बेहतरीन साझेदारी की। शुभमन गिल ने 189.12 की स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मात्र 55 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और छह छक्के की मदद से 104 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। गिल ने अपने आईपीएल करियर का चौथा शतक जमाया। चेन्नई के लिए एकमात्र गेंदबाज तुषार देशपांडे को दो सफलता प्राप्त हुई।
चेन्नई ने शुरुआत में 10 रन पर गंवाए तीन विकेट
गुजरात टाइटंस के 232 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम को रचिन रविंद्र (1), अजिंक्य रहाणे (1) और ऋतुराज गायकवाड़ (0) के रूप में तीन शुरुआती झटके लगे। चेन्नई ने तीन ओवर में 10 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। शुरुआती झटकों के बाद एक समय ऐसा लग रहा था की टीम जल्दी ही ऑल आउट हो जाएगी। लेकिन टीम के मिडिल आर्डर ने शानदार बल्लेबाजी की।
डेरिल मिचेल की बेहतरीन बल्लेबाजी
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को शुरुआती झटको से उबारकर डेरिल मिचेल ने मोइन अली के साथ मिलकर टीम को डूबने से संभाला और तेजी से स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर टीम के लिए 57 गेंदों में 109 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। मिचेल ने 34 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और तीन छक्के की मदद से 63 राण की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 27 गेंद में अपना आईपीएल का दूसरा अर्धशतक लगाया। मोहित शर्मा ने शाहरुख खान के हाथों कैच कराकर मिचेल को अपना शिकार बनाया।
मोइन अली ने लगाया अर्धशतक
मोइन अली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए डेरिल मिचेल का अच्छा साथ निभाया। मोईन ने 11वें ओवर में नूर अहमद की तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए। मोइन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से 36 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और चार छक्के की मदद से 56 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। मोहित शर्मा ने ही मोइन अली की पारी का भी अंत कर दिया। इनके अलावा शिवम दुबे (21) और रविंद्र जडेजा (18) रन बना पाए। महेंद्र सिंह धोनी 11 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात के लिए मोहित शर्मा को तीन और राशिद खान को दो तथा उमेश यादव और संदीप वारियर को एक-एक सफलता प्राप्त हुई।