Jharkhand Accident News: झारखंड भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में जा घुसी बेकाबू कार, चार लोगों की मौत

Jharkhand Accident News: झारखंड भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में जा घुसी बेकाबू कार, चार लोगों की मौत
Last Updated: 22 मार्च 2024

झारखंड में एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है. टाटा-रांची हाईवे पर हुई इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की जान चली गई मौत हो गई है। यह घटना सोमवार शाम को घटित है। अनियंत्रित होकर कार खड़े ट्रक में जाकर घुस गई।

आदित्यपुर: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा गांव के पास सोमवार (18 मार्च) की शाम चार-सवा चार बजे के करीब एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकराई। इस हादसे में कार के चीथड़े-चीथड़े उड़ गए। इस घटना में आदित्यपुर के चार नौजवान युवकों की घटनास्थल पर ही जान चली गई।

हादसे में मरने वाले लोग

Subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौका वारदात पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी की सहायता से कार को सीधा किया और स्थानीय लोगों की मदद से गैस कटर से कार के दरवाजा को कई भागों में काटकर चारों युवकों की बॉडी को बाहर निकाला गया। उसके बाद पुलिस ने चारों शव को एमजीएम (Mahatma Gandhi Memorial Medical College) भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान आदित्यपुर थाना के बाबाकुटी आश्रम निवासी अभय कुमार (उर्फ निखिल) (23 वर्ष), आदित्यपुर कालोनी मार्ग संख्या 21 के रहने वाले नवनीत कुमार राज (उर्फ यस) (22 वर्ष), आदित्यपुर मार्ग संख्या 22  के रहने वाले संस्कार कुमार मिश्रा (23 वर्ष), मार्ग संख्या 17 के रहने वाले सूरज कुमार सिंह (21 वर्ष) के रूप में हुई हैं।

मरने वाले चारों युवक थे अच्छे दोस्त

जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे आदित्यपुर कालोनी में परिवार का रो-रोकर भूरा हाल हो गया। मृतक के पड़ोसियों ने बताया कि कार बाबाकुटी आश्रम के रहने वाले अभय कुमार रंजन सिंह (उर्फ निखिल) की थी। कार उसके परिवार के सदस्य सुनीता देवी के नाम पर है। मरने वाले चारों युवक अच्छे दोस्त थे।

बताया कि दोपहर तीन-सवा बजे के करीब चारों दोस्त गांव से निकले थे. उसके बाद करीब साढ़े चार-पांच बजे सड़क दुर्घटना में उनकी मौत होने की सूचना मिली। बताया की इससे पहले भी इसी तरह के सड़क हादसे (दुर्घटना) में बाबाकुटी आश्रम के रहने वाले छह () युवकों की मौत हो गई थी।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News