Jharkhand: हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, JMM नेता सहित चार आरोपित 22 अप्रैल तक रिमांड पर

Jharkhand: हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, JMM नेता सहित चार आरोपित 22 अप्रैल तक रिमांड पर
Last Updated: 19 अप्रैल 2024

ईडी को JMM नेता अंतु तिर्की सहित 4 आरोपियों की 22 अप्रैल तक रिमांड मिली है। इन सभी से पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े जमीं घोटाले के मनी लांड्रिंग के तहत पूछताछ होगी।

Ranchi Update: रांची में जमीन घोटाले में करीब डेढ़ साल से मनी लांड्रिंग मामले में जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी (ED) ने इस मामले में  पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से जुड़े जमीन घोटाला मामले में झामुमो (JMM) नेता अंतु तिर्की, जमीन कारोबारी बिपिन सिंह, इरसाद अख्तर और प्रियरंजन सहाय से ईडी पूछताछ करेगी। सभी आरोपियों को 5 दिनों के लिए रिमांड पर रखा जाएगा।

मामले में ईडी की पांच दिन की रिमांड

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने इससे प्ले विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में JMM नेता अंतूसाहित 4 आरोपियों को पेश किया गया। जहां मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने कोर्ट से 7 दिनों की रिमांड मांगी, लेकिन सुनवाई के दौरान अदालत ने उनको 5 दिनों की रिमांड की मंजूरी दी है।

बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने चरों आरोपियों को 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया था। उसके अगले दिन 17 अप्रैल को उन्हें अदालत में पेश किया, जहां से उनको जेल में भेज दिया गया। ED ने बुधवार को अदालत में आरोपियों की पेशी के दौरान 7 दिनों की रिमांड का आवेदन दिया था। जिस पर गुरुवार 18 अप्रैल को सुनावी हुई। बताया गयकी अब तक हेमंत सोरेन समेत इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पूर्व सीएम सोरेन की न्यायिक हिरासत बढ़ी

ईडी ने प्रेस बयान में जानकारी दी है कि झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और बड़गाईं अंचल केनिलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद को बरियातू रोड की 8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले में उनकी न्यायिक हिरासत बढा दी है। बता दें की मामले की सुनवाई के दौरान हेमनट सोरेन को जेल में बंद गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया। जिनकी मनी लांड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत अवधि दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी है।

8.86 एकड़ जमीन मामला

रांची में जमीन घोटाले के इस मामले में हेमंत सोरेन उनके चार अन्य सहयोगियों पर ईडी (ED) ने 30 मार्च को चार्जशीट दाखिल की थी। जिसके दौरान ईडी ने 8.86 एकड़ जमीन को भी अस्थाई रूप से कैश जब्त की थी, जिसकी सरकारी कीमत 31 करोड़ रुपये बताई गई। यश जानकारी ईडी ने गुरुवार को प्रेस बयान जारी कर दीI

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News