रांची में सोमवार को तड़के-सुबह एक बड़ा भयानक सड़क हादसा हो गया। एक पिकअप वैन और ट्रैक्टर के भयंकर टक्कर हुई, जिसके कारण वैन में सवार तीन महिलाओं की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई हैं।
रांची: झारखंड की राजधानी रांची में सोमवार (१५ अप्रेल) की सुबह-सुबह एक बड़ा भयंकर सड़क हादसा हो गया. बताया की एक पिकअप वैन और ट्रैक्टर के बीच हुई जोरदार टक्कर की चपेट में आने से तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि यह हादसा रातू चट्टी इलाके के आसपास हुआ। पिकअप वैन में बैठकर महिलाएं चैती छठ के अवसर पर पूजा-पाठ करने के लिए किसी जलाशय या फिर गंगा के किनारे जा रही थीं।
सुबह-सुबह हुआ सड़क हादसा
रातू पुलिस थाने के निरीक्षक शशिभूषण कुमार चौधरी ने Subkuz.com को बताया कि महिलाएं चैती छठ त्योहार के मौके पर सूरज को अर्घ्य (जल चढाने) देने के लिए किसी तालाब या गंगा घाट के किनारे की ओर जा रही थीं। रास्ते में दो वाहन टकराने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस हादसे में तीनों महिलाओं की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. इसलिए तीनों बॉडी को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया हैं।