Holi 2024 Date: कब है होली, 24 या 25 तारीख? शुभ मुहूर्त के बारे में जाने पूरी डिटेल

Holi 2024 Date: कब है होली, 24 या 25 तारीख?  शुभ मुहूर्त के बारे में जाने पूरी डिटेल
Last Updated: 22 मार्च 2024

होली का त्यौहार मनाने को लेकर हर साल की तरह इस बार लोगों को काफी कन्फ्यूजन है। वाराणसी से मुद्रित पंचांग के अनुसार पूर्णिमा तिथि 24 मार्च की सुबह 9:26  बजे से आरंभ होकर 25 तारीख को सुबह 11:35 बजे तक हैं।

बक्सर: बुराई को मिटाकर अच्छाई को विराजमान करने और दुश्मनी को बुलाकर मेल-मिलाप का प्रमुख त्योहार होलिकोत्सव है. इसमें अब केवल 10 दिन शेष रह गए हैं। इस त्योहार पर होलिका दहन ज्योतिष शास्त्रों के नियमों के अनुसार पुरे विधि विधान से करने का रिवाज है. लेकिन होलिका दहन और रंगोत्सव मनाने की तारीख को लेकर असमंजस्य की स्थिति बनी हुई हैं।

Subkuz.com को शास्त्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी से मुद्रित पंचांग में बताया गया है कि पूर्णिमा तिथि 24 मार्च (रविवार) की सुबह 9:26 बजे से आरंभ होकर 25 मार्च (सोमवार) को सुबह 11:35 बजे तक है। भद्रा काल पूर्णिमा तिथि के शुरू होने के साथ ही रात्रि 10:26 बजे तक रहेगा।

आचार्य ने क्या कहां होलिका दहन के लिए?

जानकारी के अनुसार होली दहन के लिए आचार्य कृष्णचंद्र शास्त्री महाराज, ज्योतिषाचार्य पं. नरोत्तम दास द्विवेदी, प्रसिद्ध कर्मकांडी आचार्य अमरेंद्र कुमार शास्त्री या साहेब पंडित, डुमरांव निवासी वैदिक पं. संजय कुमार ओझा, कर्मकांडी शैलेंद्र कुमार मिश्र, पातालेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी रामेश्वर कुमार नाथ पंडित आदि ने बताया कि धर्म शास्त्रों में लिखा गया है कि 'रात्रौ भद्रा वसाने तू होलिका दीप्यते तदा'

आचार्य ने 'रात्रौ भद्रा वसाने तू होलिका दीप्यते तदा' श्लोक का मतलब बताते हुए कहां कि होलिका दहन शास्त्रों के तीन नियमों फाल्गुन शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि को, प्रदोष रात्रि का समय को और भद्रा बीत चुकी हो उस समय के बाद होली दहन करना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार इस साल 24 मार्च (रविवार) की रात्रि 10:26 बजे के बाद और रात्रि 12 बजे से पहले होलिका दहन करने का शुभ मुहूर्त हैं।

रंगों की होली खेलने का रिवाज

आचार्यों कृष्णचंद्र शास्त्री महाराज ने बताया कि चैत्र मास की प्रतिपदा (प्रथमा) तिथि में रंगों की होली का त्यौहार मानने की परंपरा रही है। उदया तिथि में प्रतिपदा मंगलवार को है इसलिए रंगोत्सव 26 तारीख को ही मनाई जाएगी। वृंदावन में मौजूद श्री सीताराम दास विवाह महोत्सव आश्रम के महंत श्री राजाराम शरण दास ने बताया कि वृंदावन में होली 25 को ही मनाई जाएगी।

Leave a comment