सिमडेगा क्षेत्र के पिथरा ग्राम पंचायत में रविवार (२५ मार्च) को होली के दिन जंगली सूअर ने आतंक मचा दिया। सूअर के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जंगली सूअर के खौफ को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू कर दिया हैं।
सिमडेगा: खूंखार जंगली सूअर ने पिथरा ग्राम पंचायत में आतंक का तांडव मचा दिया। सूअर के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 9 बुरी तरिके से जख्मी हो गए. सभी घायलों को नजदीकी जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पिथरा पंचायत में धारा 144 को लागू कर दिया है। वन विभाग के कर्मचारी सूअर की तलाश करने में लगे हुए हैं।
प्रशासन ने लगाई कई तरिके की पाबंधिया
Subkuz.com की जानकारी के मुताबिक अनुमंडल पदाधिकारी सुमंत कुमार तिर्की ने सूअर हमले के मामले में आदेश जारी करते हुए गांव की जनता को पंचायत में पांच या पांच से अधिक लोगों को एक ही स्थान पर जमा न हो, ध्वनि-विस्तारक यंत्र (लाउडस्पीकर) का उपयोग नहीं करे, हथियार या किसी तरह के अस्त्र-शस्त्र के साथ घर से बाहर नहीं निकले और गांव में किसी भी प्रकार के धरना, प्रदर्शन, रैली, समारोह का आयोजन नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने धारा 144 इसलिए लागू की है क्योकि ग्रामीण जंगली सूअर की तलाश करने के लिए निकल सकते और उसे भगाने का प्रयास भी कर सकते हैं। ऐसे में खुंखार सूअर के हमले से जान-माल की क्षति होने की संभावना हो सकती है। वन विभाग के कई कर्मी सुबह से ही क्षेत्र में सूअर की खोज में निकले हुए हैं लेकिन अभी तक पता नहीं लगा पाए हैं।
30 साल पहले हुआ था सूअर का हमला
वन विभाग पदाधिकारी एसएस कुमार चौधरी ने बताया कि शायद ग्रामीणों ने जंगली सूअर को देखकर डरते हुए उसे चोट पहुंचाई होगी, जिस कारण वह इतना खुंखार व आक्रमक हुआ। उन्होंने कहां ऐसे ही तकरीबन 30-32 साल पहले भी जंगली सूअर के हमले से एक व्यक्ति की जान चली गई थी. लेकिन उसके बाद सूअर ने इतने बड़े स्तर पर आतंक नहीं पहुंचा मचाया और जंगल की तरफ भाग गया था।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में कई लोग जंगली सूअर का कभी-कभार शिकार करते रहे हैं। लेकिन जंगली नर सुअर बहुत ज्यादा ताकतवर और खतरनाक प्रवृति के होते हैं। हाथी के जैसे ही उसका दांत भी बाहर निकला हुआ होता है, जिसे वे अपनी जान बचाने और दूसरे जानवरों का शिकार करने के लिए हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हैं।