लोकसभा चुनाव 2024: पार्टियों की तैयारी अंतिम मोड़ पर, इस तारीख को हो सकती है चुनाव की अधिसूचना जारी, मिर्जापुर सीट है खास

लोकसभा चुनाव 2024: पार्टियों की तैयारी अंतिम मोड़ पर, इस तारीख को हो सकती है चुनाव की अधिसूचना जारी, मिर्जापुर सीट है खास
Last Updated: 04 मार्च 2024

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां तेजी से जोर पकड़ रही है. सभी पार्टियों ने लगभग अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए है. चुनाव तारीकों की घोषणा को लेकर अटकलें तेज हो गई है. ज्यादातर लोग 9 मार्च या 13 मार्च से अधिसूचना लगने की बात कर रहे है. जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग चुनाव को बेदाग (सकुशल) संपन्न कराने के लिए लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है. पार्टियों में लोकसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है सरगर्मियां बढ़ने लग गई हैं।

Subkuz.com की जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी और अपना दल एस गठबंधन की अनुप्रिया पटेल वर्ष 2014 और 2019 में जीत दर्ज कर अपना बल दिखा चुकी है. उनके तीसरी बार लोकसभा चुनाव 2024 में जीत का परचम लहराने अनुमान लगाया जा रहा हैं।

पर्यटक के लिए महत्वपूर्ण है मीरजापुर

जानकारी के मुताबिक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मिर्जापुर पर्यटन के लिए काफी महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है. यहां कि प्राकृतिक सौंदर्यकरण (सुंदरता) और धार्मिक परवर्ती का वातावरण सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना के द्वारा लगभग 330 करोड़ की लागत से विंध्याचल में स्थित मां विंध्यवासिनी धाम के परिक्रमा मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा हैं।

दो बार जीत का परचम पहराया- अनुप्रिया पटेल ने

बताया कि लोकसभा चुनाव 2014 में भरतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपना दल की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल को 4,36,535 वोट मिले थे. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की समुद्रा कुमारी बिंद को 2,19,080 वोटों से मात दी थी. उस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी को 91,390 वोट मिले थे. लोकसभा चुनाव  2019 में  60.74 प्रतिशत मतदान हुआ. उस दौरान अनुप्रिया पटेल को 5,91,555 वोट लेकर जीत हासिल की दूसरे स्थान पर सपा के रामचरित्र निषाद को 3,59,501 वोट मिले थे. चुनाव के दौरान मेदकन में कुल नौ प्रत्याशी थे।

ये प्रत्याशी आजमा चुके है भाग्य

जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी सुरेंद्र कुमार पटेल, निर्दल अशोक कुमार और राम लाल सूरत;  सम्यक परिवर्तन पार्टी से संतोष कुमार; गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से आजाद; शिवसेना से शुकचरानंद उर्फ आलू बाबा और निर्दल देवी; आल इंडिया त्रिणमूल कांग्रेस पार्टी से विनित कुमार सहाय; प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से शिवराज साहन, आम आदमी पार्टी से बृजेश राय; रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया से सर्वेश कुमार दुबे; लोक दल से जित्तू लाल रत्ना; भाकपा से माले जीर भारती और निर्दल डा. करनल सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी से भगवानदास, आदेश त्यागी, हिंच लाल, गिरज शंकर; भारतीय रिपब्लिकन पार्टी से इंसान राधेश्याम और राजाराम ने अपना भाग्य आजमाया था।

बताया कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महागठबंधन से रामचरित्र निषाद; भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से ललित पति त्रिपाठी; कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया से जीरा देवी; सत्य बहुमत पार्टी से अर्चना कुमारी मिश्रा; भारतीय रिपब्लिकन पार्टी से राधेश्याम, अपना दल एस भाजपा से अनुप्रिया पटेल; भारत प्रभात पार्टी सेआदेश कुमार त्यागी; राष्ट्रीय समाज पक्ष से दिनेश पाल; प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से लोहिया आशीष कुमार त्रिपाठी चुनावी रण मैदान में थे।

 

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News