Odisha News: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लिया एक्शन, बीजद नेता सुब्रत कुमार के ठिकानों पर छापेमारी

Odisha News: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लिया एक्शन, बीजद नेता सुब्रत कुमार के ठिकानों पर छापेमारी
Last Updated: 02 अप्रैल 2024

आयकर विभाग (Income Tax Dipartment) ने आज यानि सोमवार को बीजद के संगठन सचिव प्रणव प्रकाश दास के वफादार और बीजू जनता दल (BJD) के वरिष्ठ नेता सुब्रत कुमार छटोई के कोचिंग सेंटर समेत चार स्थानों पर एक साथ छापा मारा।

भुवनेश्वर: ओडिशा के आयकर विभाग ने आज बीजद के वरिष्ठ नेता सुब्रत कुमार के चार ठिकानों पर छापामारी की। विभाग द्वारा उनके कोचिंग सेंटर समेत चार स्थानों पर सुबह 4 बजे छापेमारी शुरू की गई। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी बीते साल इनके ठिकानों पर छापामारी हुई थी। जिसमें सुब्रत कुमार छटोई से भी आयकर विभाग (Income Tax Dipartment) ने पूछताछ की थी।

2023 में भी सुब्रत के ठिकानों पर रेडिंग

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, वित्तीय लेनदेन के आरोप में छटोई के कोचिंग सेंटर भुवनेश्वर में स्थित एक घर समेत अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि छापामारी आज सुबह करीब 4 बजे की गई। पिछले वर्ष 2023 में भी इनकम टेक्स डिपार्टमेंट ने बीजद नेता के इस कोचिंग सेंटर पर छापा मारा था। जिसके दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए थे। साथ ही कोचिंग सेंटर के कुछ सामान भी सील कर दिए गए। और सुब्रत कुमार छटोई से भी ऑफिसरों ने पूछताछ की थी।

छापेमारी पर नहीं दी प्रतिक्रिया: सुब्रत कुमार

हालांकि, आज कोचिंग सेंटर पर फिर छापा मारा गया। इस मामले पर सुब्रत छटोई की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। सुब्रत कुमार छटोई  के बीजू जनता दल (BJD) संगठन सचिव प्रणब प्रकाश दास के खास सहयोगी हैं। बताया जा रहा है कि वह इस चुनाव 2024 में टिकट की दौड़ में हैं। उन्हें इस बार पार्टी की ओर से टिकट दिया जा सकता है।

Leave a comment