Panjab Road Accident : कोटकपूरा में दो वाहनों की भयंकर टक्कर, धार्मिक स्थल से लौट रहे पांच श्रदालुओं की मौत; आठ लोग घायल

Panjab Road Accident : कोटकपूरा में दो वाहनों की भयंकर टक्कर, धार्मिक स्थल से लौट रहे पांच श्रदालुओं की मौत; आठ लोग घायल
Last Updated: 06 अप्रैल 2024

कोटकपूरा-मोगा रोड पर शुक्रवार ( मार्च) सुबह एक भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। पंजगराई गांव के पास एक टाटा एस (छोटा हाथी) और ट्राले की भयंकर टक्कर हो गई। हादसे में दो महिलाओं और पांच व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि आठ लोग जख्मी हो गए।

कोटकपूरा: कोटकपूरा-मोगा रोड पर पंजगराई गांव के समीप शुक्रवार ( मार्च) सुबह लगभग दस-ग्यारह बजे छोटा हाथी (गाड़ी) और ट्रोले की भयंकर टक्कर हो गई, जिसमे दो महिलाओं के साथ पांच व्यक्तियों की बेरहमी से मौत हो गई। जबकि आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिनका इलाज सिविल अस्पताल कोटकपूरा और गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल फरीदकोट में चल रहा हैं।

नगाहां में माथा टेकने गए थे भक्त

Subkuz.com की जानकारी के अनुसार गुरुवार ( मार्च) को जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव मराड़ कलां के रहने वाले लगभग 15 व्यक्ति, महिला बच्चों सहित बाघा पुराना के नगाहां गांव स्थित धार्मिक स्थल पर माथा टेकने के लिए गए थे। वहां से माथा टेकने के पश्चात देर रात लगभग दो-ढाई बजे लौट रहे थे तो पंजगराईं खुर्द के नजदीक कोटकपूरा शहर की ओर से रहे एक तेज रफ्तार ट्राले ने छोटा हाथी को जोरदार टक्कर मार दी।

मृतकों की हुई पहचान

पुलिस अधिकारी ने बताया कि भयंकर टक्कर से टाटा एस (छोटा हाथी) बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वाहन में सवार दो महिलाओं सम्मेत पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। हादसे में आठ लोग बुरी तरह जख्मी भी हो गए। मृतकों की पहचान सुखदेव सिंह (36 वर्ष), लवप्रीत कुमार ( 23 वर्ष), करमजीत कौर सिंह (35 वर्ष) पत्नी सुरेश कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह तथा 35 वर्षीय करमजीत कौर पत्नी सुखचैन कुमार सिंह के रूप में हुई हैं।

ट्रोले की काफी तेज थी रफ्तार

मृतक महिला के पति सुरेश कुमार ने मीडिया को बताया कि गुरुद्वारे में माथा टेककर वापिस लौटते समय यह खतरनाक हादसा हो गया। उन्होंने कहां कि ट्राले की गति बहुत तेज थी और आकर हमारी गाड़ी टक्करा गई। ट्राले की जबरदस्त टक्कर से हमारा परिवार पूरी तरह उजड़ गया। सुरेश ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई की ट्राला चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके हमें इंसाफ दिलाया जाए। पुलिस ने अपनी तहकीकात शुरु कर दी हैं।

Leave a comment