Patna Crime News: पटना में भाजपा नेता की दर्दनाक हत्या, बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसकर सीने में दागी गोलियां, जानिए क्या हैं पूरा मामला

Patna Crime News: पटना में भाजपा नेता की दर्दनाक हत्या, बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसकर सीने में दागी गोलियां, जानिए क्या हैं पूरा मामला
Last Updated: 14 अगस्त 2024

पटना में मंगलवार देर रात एक दूध विक्रेता और बीजेपी नेता की दुकान में घुसकर हत्या कर दी गई। इस निर्मम हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। खून में लथपथ बीजेपी नेता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब इस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही हैं।

पटना: आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी के पास हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार (१३ अगस्त) रात को 50 वर्षीय भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं दूध बूथ संचालक अजय कुमार शाह की गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें खून में लथपथ बीजेपी नेता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार हत्या का मुख्य कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। घटना स्थल पर एएसपी शरथ आएएस और थानाध्यक्ष राजीव कुमार जांच कर रहे हैं।

बदमाशों ने दुकान में घुसकर सीने  में दागी गोलियां

यह जानकारी साझा की जा रही है कि बजरंग पुरी में अजय साह के परिवार के सदस्य उसी दुकान और मकान में निवास करते हैं। घटना स्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात लगभग दस बजे अजय शाह दूध बूथ पर बैठे थे। उसी समय, दो युवक बूथ और मकान में पहुंचे। स्वजनों के अनुसार, दोनों युवक बूथ के अंदर घुसकर गोलियां चलाने लगे। गोली लगते ही संचालक जमीन पर गिर पड़े।

पीड़ित ने रास्ते में तोडा दम

घटना के दौरान गोली की आवाज सुनकर मकान के अंदर मौजूद परिवार के अन्य सदस्य बाहर आए. लोगों के पेरो की आहट सुनकर बदमाश घटना स्थल से भाग गए. घर वालों ने खून से सने अजय कुमार को गाड़ी में डालकर निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे एन एमसीएच भेजा, लेकिन उसने रास्ते में ही डैम तोड़ दिया। नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर आलमगंज थाना की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

जमीन विवाद से जुड़ा हो सकता है हत्या का मामला

अजय कुमार की पत्नी शोभा देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति दूध बूथ को बंद करने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान अचानक दो बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने उनके पति पर गोली चला कर हत्या कर दी। हत्या के बाद अपराधी बिना किसी साधन के पैदल ही वहां से फरार हो गए। एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला जमीन से संबंधित विवाद प्रतीत होता है। मामले की छानबीन जारी है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

 

 

Leave a comment