रांची पुलिस की कार्रवाई: तमाड़ में राजस्थान जा रहा 2915 किलो डोडा बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार, कीमत करोड़ों में

रांची पुलिस की कार्रवाई: तमाड़ में राजस्थान जा रहा 2915 किलो डोडा बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार, कीमत करोड़ों में
Last Updated: 02 अप्रैल 2024

रांची: पुलिस ने रविवार (१ अप्रेल) को कार्रवाई करते हुए एक बड़ी वारदात को अंजाम देने से रोक लिया हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तमाड़ क्षेत्र में 2915 किलो डोडा पोस्ट बरामद किया है। पुलिस ने माल के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने Subkuz.com को बताया कि कंटेनर पर लोड 115 बोरा को बरामद किया गया है। इसमें एक बोरा में लगभग 22-23 किलो डोडा था। जिसकी कीमत लगभग साढ़े चार-पांच करोड़ रूपये है. इसे राजस्‍थान राज्य में ले जाया जा रहा था।

चेकिंग के दौरान पकड़ा गया कंटेनर चालक

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नाके पर चेकिंग के दौरान 2915 किलों डोडा के साथ कंटेनर चालक केसर राम सैनी को अरेस्ट किया गया है. एसएसपी (Senior Superintendent of Police) चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी थी कि एक लाल रंग के कंटेनर में करोड़ों रुपये का डोडा भरकर राजस्थान ले जाया जा रहा हैं।

बुंडू क्षेत्र के डीएसपी (Deputy Superintendent of Police) रतिभान सिंह ने एसएसपी के आदेश पर तमाड़ इलाके में वाहन चेकिंग अभियान चलाया और डोडा से भरा हुआ लाल रंग का कंटेनर बरामद किया। पुलिस को नाके पर देखकर कंटेनर में सवार खलासी मौका वारदात से रफूचक्कर हो गया लेकिन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

कंटेनर पहुंचाने के लिए चालक को मिले 50 हजार

जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान कंटेनर के चालक ने बताया कि वह खाली कंटेनर को लेकर तमाड़ क्षेत्र में पहुंचा था। वहां पर राजस्थान के कुछ कारोबारियों ने डोडा से भरे हुए बोरा को कंटेनर में डालकर राजस्थान पहुंचाने के लिए 50 हजार रुपये दिए। लेकिन वह तमाड़ से जैसे ही कंटेनर लेकर निकला था, नाके पर मौजूद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस तहकीकात करते हुए फरार खलासी को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही खलासी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पुरे मामले को निचोड़ सामने आएगा।

डोडा की कीमत तकरीबन 4.50 करोड़

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्रवाई के दौरान बरामद किये गए कंटेनर में 115 बारा में लगभग साढ़ चार-पांच करोड़ रुपये का डोडा है। पुलिस ने  5-10 दिनों के भीतर 118 किलो डोडा बरामद किया है। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि तमाड़ समेत अन्य इलाकों में पुलिस द्वारा अफीम कारोबारियों और सप्लायर्स पर लगाम कसने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई जगहों पर भारी मात्रा में लगे अफीम को नष्ट भी किया है।

Leave a comment