शारजाह से 2.176 ग्राम सोना जांघ मे छिपाकर लाया व्यक्ति वाराणसी एयरपोर्ट पर पकड़ा गया:99.99% शुद्ध सोना की कीमत 1.22 करोड़

शारजाह से 2.176 ग्राम सोना जांघ मे छिपाकर लाया व्यक्ति वाराणसी एयरपोर्ट पर पकड़ा गया:99.99% शुद्ध सोना की कीमत 1.22 करोड़
Last Updated: 10 अप्रैल 2023

शारजाह से वाराणसी पहुंचे एक विमान यात्री के पास से 1 करोड़ 22 लाख 55 हजार रुपए का सोना पकड़ा गया। विमान यात्री ने अपने जांघों के बीच 2 किलो 176 ग्राम सोना चिपकाया था। वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने अयोध्या निवासी युवक को जांच के दौरान गिरफ्तार किया है। बाद में उसे जेल भेज दिया गया। वह सोने का पेस्ट बनाकर अपने अंडरवियर के अंदर दोनों जांघों के बीच में छुपाकर ला रहा था। सोने के पेस्ट को उसने भूरे कलर के कपड़े से सिलवा दिया था, जो कि उसके अंडरवियर के ही रंग का था।

एयर इंडिया एक्सप्रेस IX 184, विमान शारजाह से यात्रियों को  वाराणसी लेकर पंहुचा। एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम टीम में शामिल अधीक्षक राजीव सिंह, निरीक्षक टीवी सिंह और निरीक्षक कमलेश राज ने शारजाह से आए विमान यात्रियों की गहन चेकिंग की। जांच-पड़ताल के दौरान एक यात्री रामचंदर पर टीम को संदेह हुआ। बाद में उसकी जांच की गई, तो उसके अंडरवियर से 2 किलो 176 ग्राम का सोना बरामद हुआ। रामचंदर अयोध्या का रहने वाला है।

 

99.99% शुद्ध सोना
कस्टम विभाग की टीम ने यात्री को एयरपोर्ट पर रोक दिया। इसके बाद उसे लेकर कस्टम कार्यालय लेकर पहुंची। जिसके बाद सोने को पेस्ट से अलग करने पर शुद्ध सोने का वजन 2176 ग्राम निकला। यह 99.99% शुद्ध खरा सोना था। इसकी कीमत करीब 1 करोड़ 22 लाख 55 हजार रुपए आंकी गई। रामचंदर ने कस्टम विभाग को बताया कि सोने का पेस्ट उसे बाबतपुर एयरपोर्ट के बाहर किसी को डिलीवर करना था। उसे यह नहीं पता है कि कौन था, लेकिन एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही वह फोन करता।

 

यात्री को भेजा गया जेल
कस्टम आयुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि विमान यात्री रामचंदर बीते मई महीने में शारजाह होते हुए नौकरी के लिए दुबई गया था। शारजाह में रोजगार न मिलने की वजह से 10 महीने बाद अपने घर वापस आ रहा था। उन्होंने बताया कि 50 लाख से अधिक किसी यात्री के पास से सोना बरामद होने पर सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए सोने को जब्त कर यात्री को जेल भेज दिया गया।

Leave a comment
 

Latest News