जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार शाम को हुए आतंकी हमले को लेकर संजय राउत ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राउत ने कहां कि जब मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे तब जम्मू में आतंकवादी तांडव मचा रहे थे।
महाराष्ट्र: शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय कुमार राउत ने जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार (9 जून) को हुए आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा हैं। राउत ने Subkuz.com के पत्रकार से बातचीत करते हुए कहां कि जब मोदी जी प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे तब जम्मू कश्मीर में आतंकवादी खुन की होली खेल रहे थे। इस हमले के कारण 10 लोगों की जान चली गई। संजय राउत ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहां कि कश्मिरी पंडित आज भी अपने घर वापस आने के लिए आदेश का इंतजार कर रहे हैं।
घाटी से जम्मू तक पहुंचे आतंकी
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय कुमार राउत ने भाजपा और पीएम मोदी पर तंज सकते हुए कहां कि पहले आतंकी घटनाएं कश्मीर की घाटी तक ही सिमित थी, लेकिन मोदी सरकार द्वारा धारा 370 हटाने के बाद अब आतंकी हमले जम्मू संभाग में होने लगे है, जो पहले कभी नहीं हुए थे। आज भी जम्मू संभाग के रियासी में ही हमला हुआ है, जिसमें दस लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। संजय राउत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहां कि कश्मिरी पंडित अपनी घर वापसी के लिए सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। राउत ने कहां कोई मोदी जी से पूछे की पंडितों की घर वापसी कब होगी?
रियासी में श्रद्धालुओं पर हुआ आतंकी हमला
Subkuz.com ने बताया कि बीते दिन रविवार को जम्मू कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं से भरी बस पर कुछ आतंकियों ने हमला कर दिया था। हमलावरों ने बस पर धड़ाधड़ कई गोलियां बरसाईं, जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर खाई में जाकर गिर गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। हमले को अंजाम देने के बाद सभी आतंकी जंगलों की ओर भाग गए, जिसके बाद उनकी तलाश में सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया। बताया कि हमले में 3 आतंकियों के शामिल होने की सूचना मिली है। श्रद्धालु से भरी बस वैष्णो देवी और शिवखोड़ी धाम के दर्शन करने के लिए जा रही थी।