Telangana Tunnel Accident: तेलंगाना सुरंग हादसे में 15 दिन बाद मिली पहली सफलता, मशीन में फंसे शव को निकालने की कोशिश जारी

🎧 Listen in Audio
0:00

श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) सुरंग हादसे के 15 दिन बाद पहली सफलता मिली है। बचाव दल ने एक शव बरामद किया है, जो एक भारी मशीन में फंसा हुआ था। 

नगरकुर्नूल: श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) सुरंग हादसे के 15 दिन बाद पहली सफलता मिली है। बचाव दल ने एक शव बरामद किया है, जो एक भारी मशीन में फंसा हुआ था। फिलहाल विशेषज्ञ टीम मशीन को काटकर शव को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है। हादसे में अब भी सात मजदूर लापता हैं, जिनकी तलाश युद्धस्तर पर जारी हैं।

खोजी कुत्तों और रोबोट से मिल रहा है सुराग

बचाव अभियान में केरल से लाए गए विशेष खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, खोजी कुत्तों ने हाल ही में सुरंग के एक हिस्से में तेज गंध का संकेत दिया था, जिससे बचाव दल को वहां मलबा हटाने में सफलता मिली। इसी दौरान मशीन में फंसे शव के हाथ दिखाई दिए। राज्य के सिंचाई मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने बताया कि सुरंग के भीतर और शवों की मौजूदगी का संकेत मिला है। इसके चलते बचाव अभियान को और तेज कर दिया गया है। अत्याधुनिक रोबोटिक उपकरणों की मदद से कीचड़ और पानी भरे हिस्सों में भी तलाशी ली जा रही हैं।

22 फरवरी को हुआ था हादसा

यह दर्दनाक हादसा 22 फरवरी को नगरकुर्नूल जिले में स्थित SLBC सुरंग के धंसने के कारण हुआ था। हादसे के वक्त सुरंग के भीतर आठ मजदूर काम कर रहे थे, जो अचानक ढह गई सुरंग के मलबे में दब गए। राज्य सरकार और प्रशासन ने शुरू में ही मजदूरों के जीवित बचने की संभावना को कम बताया था, लेकिन बचाव कार्य बिना रुके जारी रहा। सेना, नौसेना, एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियों के विशेषज्ञ लगातार सुरंग के भीतर तलाशी अभियान चला रहे हैं।

बचाव अधिकारियों के अनुसार, सुरंग के अंदर बड़े पैमाने पर कीचड़ और पानी भर गया है, जिससे राहत कार्यों में मुश्किलें आ रही हैं। ‘ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार’ (GPR) जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करके मानव उपस्थिति का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। लापता मजदूरों के परिवार लगातार प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं। उनके परिजन अब भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कोई चमत्कार हो और उनके प्रियजन सुरक्षित बाहर निकल सकें। 

Leave a comment