केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मंगलवार (12 March) को तेलंगाना के सिकंदराबाद में एक जन रैली के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहां कि सभी पार्टियों को मुँह तोड़ जवाब देते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 10 सालों में 'आया राम गया राम' की राजनीति खत्म कर दिया हैं।
सिकंदराबाद: केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मंगलवार को सिकंदराबाद में एक जनसभा रैली को संबोधित किया था. सभा के दौरान भाषण देते हुए कहां कि पीएम मोदी जी ने 'आया राम और गया राम' की राजनीति को खत्म करके पूर्ण बहुमत के साथ10 साल तक सरकार स्थिर करके विकास के कई काम किए है. मोदी जी ने इन दस सालों में भ्रष्टाचार मुक्त शासन किया हैं।
Subkuz.com की टीम को प्राप्त जानकारी के अनुसार गृह मंत्री श्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहां कि भारत राष्ट्र समिति (Bharat Rashtra Samithi - बीआरएस) और कांग्रेस पार्टी पर लाखों-करोड़ों रुपये घोटाला (भ्रष्टाचार) किया है, लेकिन पीएम मोदी जी ने सरकार को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया है. PM मोदी जी के खिलाफ कोई 25 पैसे का भी आरोप नहीं लगा सकता हैं।
कांग्रेस ने 70 साल तक लटका रखा था राम मंदिर का मुद्दा
गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि पीएम मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर आगे बढ़ रही है. शाह ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगते हुए कहां कि कांग्रेस पार्टी ने वोट बैंक की राजनीति करते हुए राम मंदिर बनाने के मुद्दे को 70 साल तक लटका रखा था और 'प्राण प्रतिष्ठा' के निमंत्रण को ठुकरा का जनता की आस्था को ठेस पहुंचाया हैं।
अब चुनाव में जनता तय करेगी किस पर भरोसा करना है, किस पर नहीं
जानकारी के मुताबिक जनसभा रैली के दौरान गृह मंत्री शाह ने कहां कि, "लोकसभा चुनाव जो लेकर तारीखों का एलान जल्द ही कर दिया जाएगा। कहां कि अप्रैल और मई महीने में भारत की जनता तय करेगी कि आने वाले 5 साल के लिए किस सरकार पर भरोसा करना है. इस समय सूचनाओं के लिए सोशल मीडिया जितना जरुरी है उतना ही घर-घर जाना। भारत की जनता ने श्री मान मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया हैं।