UP Board Exam: मेरठ के डीएम ने दिए आदेश; बोर्ड परीक्षा में न हो कोई व्यवधान, नकल रहित हो परीक्षा
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा-2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा की तैयारियों को सोमवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा के नेतृत्व में नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में बैठक आयोजित की गई. बैठक में डीएम दीपक मीणा ने कहां कि सभी अधिकारी बोर्ड परीक्षा के दिन समय से पहले पहुंचकर जिम्मेदारी संभाले और परीक्षा को समुचित तरिके से संपन्न कराएं।
Subkuz..com के पत्रकारों ने बताया कि बैठक के दौरान केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और रिजर्व सहित परीक्षा ड्यूटी से जुड़े सभी अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में एसएसपी (Senior Superintendent Of Police) रोहित सिंह सजवाण ने कहां कि परीक्षा के दौरान पुलिस बल की कोई कमी नहीं रहेगी। जिले के सभी केंद्रों पर 24 घंटे पुलिस की तैनाती रहेगी और परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में बनाए 102 केंद्र
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बोर्ड परीक्षा को लेकर अब तक की तैयारियों और व्यवस्थाओं की जानकारी Subkuz.com को पत्रकारों देते हुए बताया कि परीक्षा के लिए जिले में कुल 102 केंद्र बनाए गए है. तथा प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट (दण्डाधिकारी) तैनात होंगे। बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेंगी। बताया कि दसवीं की परीक्षा में 41,830 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 40,065 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास रहेगी स्ट्रांग रम की चाबी
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने जानकारी दी है कि पहली बार जिला परिषद के निर्देशानुसार केंद्रों पर स्ट्रांग रूम बनेंगे, जिसमें प्रश्न पत्रों को रखा जाएगा। स्ट्रांग रूम की चाबी स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास रहेगी। राजकीय इंटर कालेज के उपप्रधानाचार्य प्रशांत कुमार और कायस्थ बुड्ढा के प्रधानाचार्य डा. नारायण शरण ने परीक्षा को लेकर जारी दिशा निर्देश के बारे में Subkuz.com को जानकारी दी।
परीक्षा को लेकर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में सोमवार को हुई बोर्ड परीक्षा की बैठक के दौरान लगभग 4 मिनट की पीपीटी दिखाई गई, जिसमें स्ट्रांग रूम से संबंधित जानकारी केंद्र व्यवस्थापकों, सेक्टर, मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट को दी गई। डा. मेघराज सिंह ने पीपीटी के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। बैठक में एडीएम सिटी बृजेश कुमार सिंह, डायट प्राचार्य डा. अशोक कुमार सिंह, मेरठ, मवाना व सरधना के उप जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।