UP Election News: उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए भाजपा ने जारी की सात उम्मीदवारों की लिस्ट, गाजियाबाद से संजीव शर्मा को मिला टिकट

UP Election News: उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए भाजपा ने जारी की सात उम्मीदवारों की लिस्ट, गाजियाबाद से संजीव शर्मा को मिला टिकट
Last Updated: 24 अक्टूबर 2024

भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल सात उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। गाजियाबाद से संजीव शर्मा को भाजपा ने उम्मीदवार के रूप में नामित किया हैं।

लखनऊ: भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें कुल सात उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस सूची के अनुसार, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद सदर से संजीव शर्मा और खैर से सुरेंद्र दिलेर को प्रत्याशी बनाया गया है। भाजपा की यह घोषणा चुनावी रणनीति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका लक्ष्य अधिक से अधिक सीटों पर जीत हासिल करना हैं।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई करहल सीट से अनुजेश यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा, सपा ने यहां पर पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को भी टिकट दिया है। दूसरी ओर, भाजपा ने फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी सीट से धर्मराज निषाद, और मझवां से सुचिस्मिता मौर्या को अपने उम्मीदवार के रूप में नामित किया है। यह चुनावी सूची सपा और भाजपा दोनों पार्टियों की चुनावी रणनीति को स्पष्ट करती है, जिसमें वे अपने समर्थकों को प्रभावित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत उम्मीदवारों को उतार रहे हैं।

भाजपा ने इन उम्मीदवारों को टिकट

* कुंदरकी- रामवीर सिंह ठाकुर

* गाजियाबाद- संजीव शर्मा

* खैर- सुरेंद्र दिलेर

* करहल- अनुजेश यादव

* फूलपुर- दीपक पटेल

* कटेहरी- धर्मराज निषाद

* मझवां- सुचिस्मिता मौर्या

 

Leave a comment