West Bangal: भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की कार पर आत्मघाती हमला, ममता सरकार पर साधा निशाना

West Bangal: भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की कार पर आत्मघाती हमला, ममता सरकार पर साधा निशाना
Last Updated: 08 अप्रैल 2024

 

भारतीय जनता पार्टी ने अज्ञात लोगों के द्वारा उनपर किए गए हमले का आरोप ममता सरकार पर लगाया हैहुगली लोकसभा सीट के उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की कार पर शनिवार ( अप्रेल) को अनजान लोगों ने लकड़ी और पत्थर से हमला किया था।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की हुगली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने Subkuz.com को बताया कि शनिवार की रात टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) के समर्थकों ने उनकी कार पर आत्मघाती हमला किया। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर इस हमले की घटना का एक वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने इस घटना का जिम्मेदार ममता सरकार को बताया हैं।

शिल्पी चटर्जी ने करवाया हमला - BJP

भारतीय जनता पार्टी ने Subkuz.com के पत्रकार को बताया कि हुगली लोकसभा सीट के की भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की कार पर शनिवार को चुनाव प्रचार करने के बाद घर जाते समय बंसबेरिया नगर पालिका के उपाध्यक्ष शिल्पी चटर्जी के इशारों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के समर्थित गुंडों ने आत्मघाती हमला किया था। बदमाशों ने बांस की लाठियों और पत्थरों से उनकी कार पर हमला किया था। इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित कुमार मालवीय ने कहां कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अधीन रहने पर राज्य की पुलिस केवल तमाशा देखती रहेगी।

डराकर चुनाव जीतना चाहती है ममता - अग्निमित्रा पॉल

भारतीय जनता पार्टी की सांसद लॉकेट चटर्जी पर हुए हमले को लेकर पार्टी नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहां कि,"ममता बनर्जी सोचती हैं कि वह हमारे पार्टी के नेताओं पर हमला करके, जनता को डरा धमकाकर, पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले डालकर और उन्हें भयभीत करके चुनाव जीत सकती हैं? ऐसा सोचना उन्हें उनके लिए सही नहीं हैं. जब राज्य में वामपंथी सरकार थी तो वह ऐसा सोचती थी की उसे पश्चिम बंगाल में कोई नहीं हरा सकता, लेकिन बंगाल की जनता आपको कभी भी सत्ता से हटा सकती है और दूसरी सरकार को ला सकती है।'' पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटों पर चुनाव सभी सात चरणों में होगा।

TMC नेताओं ने दिया जवाब

तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने लॉकेट चटर्जी पर हुए मामले को लेकर उनकी सरकार पर लगे आरोप पर बयान देते हुए कहां कि भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार लॉकेट लोकसभा चुनाव में हार के डर से इस तरह का नाटक कर रही हैं। हुगली में सांसद रहते हुए पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल के दौरान उन्होंने यहां कोई ऐसा काम नहीं किया है। जिसके लिए यहां की जनता उन्हें वोट दे.  तृणमूल कांग्रेस की प्रत्याशी एवं बांग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रचना कुमारी बनर्जी को संसदीय क्षेत्र के लोगों का भारी समर्थन और प्यार मिल रहा है, जिसकों देखकर लॉकेट हार के डर से घबरा गई हैI

Leave a comment