पश्चिमी बंगाल के दक्षिणी हिस्से में रविवार को नया विक्षोप सक्रिय होने से कई क्षेत्रों में बिजली की कड़ाके के बारिश हुई. यह बारिश किसनो के लिए आफत बनकर बरसी है. आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे दो किसानों की मौत हो गई। रविवार को हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई और गर्मी से कुछ हद तक रहत मिली हैं।
कोलकाता: बंगाल के दक्षिणी हिस्से में रविवार (7 अप्रेल) को सक्रिय हुए नए विक्षोप के कारण बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे दो किसानों की मौत हो गई। अधिकारियों ने Subkuz.com को बताया कि हुगली जिले के तारकेश्वर गांव में बारिश के दौरान आकशीय बिजली गिरने से लक्ष्मण कुमार मलिक (26 वर्ष) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह घटना बारिश के बीच खेत में काम करने के दौरान हुई हैं।
उत्तर 24 परगना जिले में हुई घटना
जानकारी के मुताबिक एक घटना हुगली जिले के तारकेश्वर गांव में हुई थी वहीं दूसरी ऐसी ही घटना उत्तर 24 परगना जिले के गायघाटा में हुई, जहां बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे नेपाल कुमार हलदर (38 वर्ष) की झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई। राज्य के कई इलाकों में रविवार को हुई बारिश एक तरफ लोगों के लिए रहत बनकर बरसी तो, वहीं दूसरी और इन दोनों परिवार के लिए यह बारिस काल बनकर बरसी है,जिसने इनका घर उजाड़ दिया।