नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर BJP सरकार ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। चुनाव को लेकर गुरुवार (29 फरवरी) देर रात BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक हुई। नई दिल्ली स्थित BJP हेडक्वार्टर में आयोजित इस अहम बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में उम्मीदवारों के नामों को फाइनल करने को लेकर करीब 4 घंट तक मंथन हुआ। केंद्रीय चुनाव समिति की मौजूदगी में PM मोदी ने रात भर एक-एक उम्मीदवारों के नाम को फाइनल किया। इस दौरान CEC की मीटिंग में PM मोदी के साथ BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) भी मौजूद रहे। PM की मौजूदगी में यह बैठक रात्रि 10:50 बजे शुरू हुई और प्रातः 3.15 बजे तक चली।
उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जल्द जारी
केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में पहली सूची के हर एक उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को पूरा किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक के दौरान 18 राज्य और 3 केंद्र शासित प्रदेश की चुनाव कोर कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री के समकक्ष उम्मीदवारों का ब्योरा दिया, जिसके बाद नाम पर अंतिम मुहर लगाई गई। बताया कि 18 राज्यों की 350 से भी ज्यादा सीटों पर चर्चा की गई। उम्मीद है कि लगभग 125 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जल्द जारी हो सकती है।
सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा
subkuz.com को मिली जानकारी के मुताबिक, BJP केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में पहले उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों की लिस्ट पर चर्चा की गई, जो करीब 25 मिनट तक चली। यूपी के बाद पश्चिम बंगाल की सभी सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई। इसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य पर BJP उम्मीदवारों की सीट के लिए केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा हुई। बताया गया कि, BJP पहली लिस्ट में छत्तीसगढ़ की 4 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। हालांकि, CEC मीटिंग में सभी सीटों की चर्चा हो चुकी है। इसके बाद फिर, तेलंगाना राज्य के उम्मीदवारों की सीट को लेकर बैठक हुई। माना जा रहा है कि तेलंगाना में पहले से मौजूद 3 सांसदों को दोबारा टिकट दिए जाने की संभावना हैं।
इनके अलावा, बैठक में हुई चर्चा के दौरान केरल की सीटों पर 5 से ज्यादा उम्मीदवारों का एलान किया जा सकता है। इसके बाद राजस्थान की सीटों पर चर्चा हुई जिसमें राजस्थान के मुख्य्मंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों बैठक में मौजूद रहे। राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश, गुजरात, झारखंड, असम, उत्तरखंड, गोवा और दिल्ली के उम्मीदवारों पर भी बैठक में चर्चा हुई। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रात करीब 3 बजे खत्म हुई।
BJP मुख्यलय में मौजूद नेता
BJP की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, गोवा सीएम प्रमोद सावंत और वसुंधरा राजे सिंधिया के अलावा BJP शासित राज्यों के डिप्टी सीएम और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बनाए गए विभिन्न राज्यों के इंचार्ज, सह चुनाव प्रभारी (co-election in-charge), प्रदेश कोर कमेटी के महत्वपूर्ण नेता भी दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय में मौजूद रहे।