बुलंदशहर : नहर में गिरी बारातियों से भरी वैन, हादसे में तीन की मौत, लापता लोगों की तलाश जारी

बुलंदशहर : नहर में गिरी बारातियों से भरी वैन, हादसे में तीन की मौत, लापता लोगों की तलाश जारी
Last Updated: 05 मार्च 2024

यूपी के बुलंदशहर में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां बारातियों से भरी वैन नहर में गिरने से तीन भाई-बहनों की मौत हो गई। कार में करीब 8 लोग सवार थे। 5 लोगों को नहर से निकाल लिया गया है जबकि, 3 लोग अभी लापता हैं।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) न्यूज़ : यूपी के जनपद बुलंदशहर में बीती रात यानि रविवार को थाना जहांगीरपुर के कपना नहर में बारातियों से भरी एक वैन पलटी गई। इस हादसे में एक मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस - प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 5 लोगों को रेस्क्यू कर नहर से बाहर निकाला,जिनमें कांता (उम्र 22 वर्ष), अंजली (18 वर्ष), मनीष (21 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। अभी भी अन्य तीन लोग लापता हैं। NDRF की टीम भी रेस्कयू में जुटी हुई है।

शादी में शामिल होने जा रहे थे

मिली जानकायी के मुताबिक, थाना ककोड़ क्षेत्र के शेरपुर गांव से 8 लोग वैन से अलीगढ़ के पिसावा शादी में जा रहे थे। जब वह जहांगीरपुर थाना क्षेत्र के गांव कपना के निकट पहुंचे तो पुल से निकलते समय बेकाबू वैन नहर में गिर गई। हादसे के बारे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और गाड़ी में सवार लोगों को निकालने के प्रयास में जुट गए। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। 2 गंभीर रूप से घायल हो गए और 3 अभी तक लापता हैं।

हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुःख

बुलंदशहर में हुआ दर्दनाक हादसे के बाद वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रूपये का मुआवजा देने का एलान किया। साथ ही घायलों के इलाज के लिए निर्देश दिया है।

SSP ने दी जानकारी

subkuz.com मिडिया को इस मामले की जानकारी देते हुए बुलंदशहर के SSP ने बताया कि थाना क्षेत्र जहांगीर के कपना नहर में वैन (इको कार) गिर गई थी। जिसमें लापता 3 लोगो के लिए अभी रेस्क्यू जारी है। घटनास्थल पर मौके पर पहुंची NDRF की टीम सहित तमाम पुलिस प्रशासन यहां मौजूद है।

 

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News