सीतामढ़ी में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से करोड़ों रूपये गायब, पांच करोड़ का हुआ फर्जीवाड़ा, ग्राहकों के उड़े होश

सीतामढ़ी में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से करोड़ों रूपये गायब, पांच करोड़ का हुआ फर्जीवाड़ा, ग्राहकों के उड़े होश
Last Updated: 10 मार्च 2024

बिहार के सीतामढ़ी में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (North Bihar Gramin Bank) में करोड़ों रूपये के फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। गांव के लोग जब बैंक से अपने पैसे निकालने पहुंचे तो उनके खातों में पर्याप्त राशि नहीं थी। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीण खाताधारकों के खातों से तक़रीबन 5 करोड़ की रकम गायब है।

Bihar News : बिहार के सीतामढ़ी से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा बैरगनिया के ग्राहकों के साथ करोड़ों रुपए के फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। इसकी खबर मिलते ही ग्राहकों ने बैंक शाखा पर जमकर हंगामा कर दिया। हंगामे के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक (Regional Manager) प्रभात कुमार ने मामले की जांच कर दोषी बैंककर्मियों के खिलाफ करवाई करने के साथ ग्राहकों की बैंक राशि वापस करने का आश्वासन दिया है।

कैसे हुआ मामले का खुलासा

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक खाताधारी ग्राहक जब बैंक से पैसा निकालने गया तो उन्हें पता चला कि उनके खाते में पर्याप्त राशि नहीं है, तब उसके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई। इस बात की चर्चा धीरे-धीरे पुरे क्षेत्र में फ़ैल गई। एक खाताधारक के खाते से राशि गायब हो जाने की जानकारी जब अन्य ग्रामीणों को हुई तो वे सभी अपना खाता चैक करने बैंक पहुँच गए। सभी ने अपना खाता चैक कराया तो उन सभी के खाते से राशि गायब थी।

ग्रामीणों ने बैंक में जमकर हंगामा किया

सभी खाताधारकों के बैंक से पैसा ग़ायब होने की खबर से बैंक के अंदर और बाहर ग्राहकों की भीड़ लग गई। ग्राहकों ने अलग-अलग तारीखों पर जमा की गई राशि की पर्ची संलग्न कर शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे ग्राहकों ने बैंक में हंगामा करना शुरू किया। साथ ही लोगों ने बैंक पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

जांच के आधार पर होगी कार्रवाई

खाताधारकों की शिकायत के आधार पर कुल घोटाला करीब 5 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है। इस घटना में बैंक के मैनेजर समेत अन्य स्टाफ का भी हाथ बताया जा रहा है। इस दौरान आरोपित बैंक कर्मी फरार बताए जा रहे हैं। ग्राहकों ने हुजूम बैंक पर हंगामा कर राशि वापस करने के बाद ही शाखा को बंद करने की जिद की है।

इस मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय मैनेजर प्रभात कुमार सीतामढ़ी के बैरगनिया पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उसके बाद पुरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दिए। फ़िलहाल बैंक में ग्रामीणों की भीड़ और हंगामे की स्थिति को देख पुलिस तैनात कर दी गई। बैंक अधिकारी मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मैनेजर प्रभात कुमार ने कहा कि इस पुरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों के विरुद्ध कानून सम्मत करवाई की जाएगी।

 

 

Leave a comment