बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारीयों का फेरबदल, 14 वरिष्ठ आईएएस अधिकारीयों का हुआ तबादला

बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारीयों का फेरबदल, 14 वरिष्ठ आईएएस अधिकारीयों का हुआ तबादला
Last Updated: 10 मार्च 2024

बिहार राज्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 14 वरिष्ठ अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। 1992 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी दीपक कुमार सिंह को राज्य के राजस्व विभाग और भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव (ACS: Additional Chief Secretary) बनाया गया है।

पटना: बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव के पहले लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किये जा रहे हैं। इसी दौरान बुधवार को 8 आईपीएस (IPS) अधिकारियों का तबादला किया गया। वहीं इसके बाद बिहार में 14 आईएएस (IAS) अधिकारियों के ट्रांसफर किये गए मिली जानकारी के अनुसार, प्रशासन विभाग ने कटिहार, जहानाबाद, सीतामढ़ी के जिलाधिकारी सहित अन्य कई विभाग के सचिव और प्रधान सचिव (Secretary General) का भी तबादला किया है।

बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) की ओर से जारी एक अधिसूचना के अनुसार, 1992 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी दीपक कुमार सिंह को राज्य के राजस्व विभाग और भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव (ACS) बनाया गया है। हालांकि, वे बिहार सहकारिता विभाग में एसीएस (ACS) के पद पर तैनात थे।

इनका हुआ तबदला

मिली जानकारी के अनुसार, इसी तरह राज्य सरकार के खान एवं भूविज्ञान विभाग के एसीएस (ACS) के पद पर तैनात 1992 बैच के IAS अधिकारी परमार रवि मनुभाई को अगले आदेश तक राज्य के मुख्य सतर्कता आयुक्त (Chief Vigilance Commissioner) का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। वहीं, 1996 बैच के आईएएस (IAS) अधिकारी और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

अतिरिक्त प्रभार सौंपे गए अन्य IAS अधिकारी

इसी दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव के पद पर तैनात 1997 बैच के आईएएस (IAS) अधिकारी संतोष कुमार मल्ल को बिहार सहकारिता विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, कैबिनेट सचिवालय के सचिव के पद पर तैनात 2003 बैच के आईएएस (IAS) अधिकारी अनुपम कुमार को संसदीय कार्य विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा, 2006 बैच के बिहार शहरी बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात आईएएस (IAS) अधिकारी धर्मेंद्र सिंह को सामान्य प्रशासन विभाग के सतर्कता आयुक्त (CVC) का अतिरिक्त पद सौंपा गया है।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News