Odisha Weather News: दिन में लू और रात में उमस...ओडिशा में भीषण गर्मी ने दी दस्तक, 11 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी

Odisha Weather News: दिन में लू और रात में उमस...ओडिशा में भीषण गर्मी ने दी दस्तक, 11 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी
Last Updated: 04 अप्रैल 2024

ओडिशा राज्य में अप्रैल महीने की शुरुआत तेज गर्मी और उमस के साथ हुई है. प्रदेश में भीषण गर्मी ने दस्‍तक दे दी है। गर्मी के शुरू होते ही ११ जिलों में हीट वेव को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया हैं।

भुवनेश्वर: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के साथ-साथ मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में उमस भरी गर्मी और लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए हीट वेब को लेकर पीली चेतावनी घोषित कर दी है। मौसम विभाग ने Subkuz.com को बताया कि आने वाले दिनों में तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने का अनुमान हैं। विभाग ने कहां की उमस भरी गर्मी से रात दिन राहत नहीं मिलेगी इसलिए गर्मी से बचने के लिए अधिक से अधिक पानी पिए और पेययुक्त खाद्य खाद पदार्थ का सेवन करें।

इन जिलों के लिए पीली चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी - Indian Meteorological Department) के क्षेत्रीय केंद्र ने भुवनेश्वर में गुरुवार (४ मार्च) से लेकर आने वाले तीन दिनों के लिए ओडिशा के 11 जिलों में गरम-गरम लू चलने की स्थिति के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बताया की ओडिशा के नयागढ़, बौद्ध, कंधमाल, कटक, भद्रक, जाजपुर, बलांगीर, कालाहांडी,मालकानगिरी, कोरापुट और ढेंकानाल जिलें में हीट वेव चलेगी।

रात में उमस भरी गर्मी

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भविष्यवाणी करते हुए बताया कि इन जिलों में दिन के समय तपन भरी तीव्र गर्मी और रात के समय जी घबराने वाली उमस का  अनुभव होगा। आईएमडी ने तापमान को लेकर भी भविष्यवाणी की है कि पारा सामान्य तापमान की तुलना में तीन-चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा। तटीय क्षेत्र और आंतरिक ओडिशा में आने वाले तीन दिनों तक तीव्र उमस रहने की स्थिति बनी हुई हैं। क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने बताया कि मौसम की ऐसी स्थिति 6 अप्रैल तक बनी रहेगी, उसके बाद कुछ राहत मिलने की संभावना हैं।

Leave a comment