Columbus

Himachal: हिमाचल में 12वीं कक्षा के अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम हो सकता है रद्द, 1854 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी, जानें पूरी डिटेल्स

🎧 Listen in Audio
0:00

हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग ने 12वीं की पढ़ाई करने वाले 1854 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम रद्द करने की घोषण की है। जाने क्या है वजह?

Shimla News: प्रदेश में शिक्षा से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। जिसमें अभ्यर्थियों ने 15 दिन के भीतर अपने डाक्यूमेंट्स जमा नहीं करवाए तो, 12वीं कक्षा के अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम रद्द किये जा सकते है। शिक्षा बोर्ड के पास ऐसे करीब 1,854 अभ्यर्थी का रिकॉर्ड हैं। विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि अगर उन सभी अभ्यर्थी दस्तावेज जमा नहीं करवाए, तो परिणाम को नियमानुसार रद्द कर दिया जाएगा।

शिक्षा बोर्ड ने जारी की सूचना

जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में कक्षा 12वीं में पढ़ाई करने वाले 1854 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम रद्द किया जा सकता है। आदेश में बताया कि उन सभी छात्र अगर 15 दिनों के अंदर डाक्यूमेंट्स नहीं जमा करा सके तो उन्हें कई परेशानियां उठानी पद सकती हैं।

बताया कि साल 2013 के भी कुछ अभ्यर्थियों ने अपना डाक्यूमेंट्स जमा नहीं कराया था, शिक्षा विभाग ने एक्शन लेते हुए उनका परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया है। ऐसे में अभी भी शिक्षा बोर्ड के पास पड़ा हुआ है। सितंबर, 2023 की परीक्षा के उन अभ्यर्थियों को अपने डॉक्यूमेंट जमा करवाने का एक मौका और दिया है जिनका परीक्षा परिणाम उनके पास नहीं है, जो दस्तावेज जमा नहीं करने के कारण शिक्षा बोर्ड के पास रुका हुआ है।

क्यों हो सकते है अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम रद्द

मिली सूत्रों के मुताबिक, शिक्षा बोर्ड के पास 1854 अभ्यर्थी ऐसे है, जिन्होंने अभी तक अपने दस्तावेज जमा नहीं करवाएं है। जिसके कारण उनका परीक्षा परिणाम RLE घोषित किया गया है। विभाग अधिकारी का कहना है कि शिक्षा बोर्ड ने अभ्यर्थियों को दस्तावेज जमा कराने का समय भी दिया था। लेकिन उन अभ्यर्थियों ने दस्तावेज जमा नहीं करवाए। इस दौरान शिक्षा बोर्ड ने उनका परीक्षा परिणाम रद्द करने का फैसला कर लिया है।

दस्तावेज जमा करने का दिया था समय

शिक्षा विभाग की ओर से नियमित किये गए समय पर बोर्ड के पास दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए, तो बोर्ड प्रशासन नियम के अनुसार परीक्षा परिणाम को रद्द कर देगा। हिमाचल राज्य के शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा, 1854 अभ्यर्थियों का परिणाम दस्तावेज जमा नहीं होने के कारण विलम्ब पड़ा हुआ है। अभ्यर्थियों को 15 दिनों में अपने दस्तावेजों को जमा करने का समय दिया गया है। इसके दौरान अभ्यर्थी दस्तावेज जमा नहीं करवा सके तो परिणाम नियम के अनुसार रद्द किये जायेंगे।

 

 

Leave a comment