बिहार: आकाशदीप टीम इंडिया में करेंगे डेब्यू , गांव में चली खुशी की लहर, बेस्ट है बॉलिंग रिकॉर्ड

बिहार: आकाशदीप टीम इंडिया में करेंगे डेब्यू , गांव में चली खुशी की लहर, बेस्ट है बॉलिंग रिकॉर्ड
Last Updated: 12 फरवरी 2024

बिहार: आकाशदीप टीम इंडिया में करेंगे डेब्यू , गांव में चली खुशी की लहर, बेस्ट है बॉलिंग रिकॉर्ड 

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैच के लिए शनिवार को 17 सदस्यी भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. बिहार के रोहतास जिले के बड़ी गांव के रहने वाले आकाशदीप को टीम में शामिल किया गया है. 27 साल के आकाशदीप पहली बार भारतीय टेस्ट टीम के लिए चुने गए है. इस बात पर गांव में खुशी की लहर दौड़ रही हैं।

तेज गेंदबाज के रूप में हुए टीम में शामिल

Subkuz.com को प्राप्त जानकारी के अनुसार आकाशदीप (Akash Deep) को टीम इंडिया में तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया है.आकाशदीप के साथ जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार भी टीम में शामिल है. आकाशदीप को साउथ अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय वनडे टीम में भी चुना गया था. लेकिन वह मैच में डेब्यू नहीं कर सकें थे।

जानकारी के अनुसार आकाशदीप को इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू कैप मिलने की उम्मीद है. बताया गया है कि आकाशदीप इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. आकाशदीप को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2022 में उनकी बेस प्राइस 20 लख रुपए में खरीदा था।

सात आईपीएल मैच खेल चुके है आकाशदीप

जानकारी के अनुसार आकाशदीप अब तक सात आईपीएल मैच खेल चुके है. आकाशदीप ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू  2019 में किया था और अब तक 29 मैचों में 103 विकेट ले चुके है. आकाशदीप बंगाल की टीम में नियमित गेंदबाज रहे है. यह लोअर ऑर्डर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते है. आकाशदीप ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 32 छक्के और 24 चौके लगाए है. और 28 मैचों में 42 विकेट भी लिए हैं।

बताया है कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए आकाशदीप के चयन होने पर बिहार के बड्डी गांव में खुशी की लहर  दौड़ रही है. गांव के युवा श्यामलाल सिंह ने आकाशदीप के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहां कि हम सब को उम्मीद है कि इंग्लैंड टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर आकाशदीप देश के साथ-साथ गांव का भी नाम रौशन करेगा।

 

Leave a comment