हैरी ब्रूक और जो रूट के बीच ENG vs WI दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शतकीय साझेदारी हुई, जिससे इंग्लैंड ने शानदार वापसी की। तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज पर 207 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। इस दौरान जो रूट (37*) और हैरी ब्रूक (71*) रन बनाकर नाबाद पवैलियन लौटे।
स्पोर्ट्स: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने शानदार वापसी की है। पहली पारी में 41 रन से पीछे होने के बाद, तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन बना लिए हैं। दूसरी पारी में हैरी ब्रूक 71* रन और जो रूट 37* नाबाद हैं। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज पर तीसरे दिन स्टंप तक 207 रन की बढ़त हासिल कर ली हैं।
वेस्टइंडीज ने हासिल की बढ़त
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच नॉटिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में रनों की बारिश हुई। 416 रन के जवाब में, वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन की शुरुआत से पहले कावेम होज (120) के शतक की बदौलत 351 रन पर पांच विकेट बनाए थे। तीसरे दिन वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने जल्दी विकेट खो दिए थे, उसके बाद शमर जोसेफ और जोशुआ डा सिल्वा के बीच 10वें विकेट के लिए 71 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।
बता दें कि इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 457 रन बनाए और इंग्लैंड पर 41 रन की बढ़त हासिल की। शमर जोसेफ ने 27 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 33 रन बनाए, जबकि जोशुआ डा सिल्वा ने नाबाद 82 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने पहली पारी में सबसे ज्यादा (4) विकेट लिए हैं।
रूट-ब्रूक की शानदार शतकीय साझेदारी
इंग्लैंड ने पहली पारी में 41 रन से पिछड़ने के बाद मैदान मे शानदार वापसी की। दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जैक क्रॉली जल्दी आउट हो गए। इसके बाद बेन डकेट ने ओली पोप के साथ मिलकर टीम की पारी संभाली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 119 रन की अहम साझेदारी की। पोप ने 51 रन का योगदान दिया। पोप के आउट होने के बाद डकेट भी ज्यादा समय तक क्रीज पर रुक नहीं पाए और 92 गेंदों में 76 रन शानदार पारी खेल कर पवेलियन लौट गए।
जो रूट और हैरी ब्रूक ने टीम की पारी संभालते हुए ताबड़तोड़ रन बनाए। ब्रूक ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को खूब परेशान किया और तीसरे दिन के खेल तक 78 गेंदों में 71 रन बनाकर नाबाद रहे। रूट भी 37 रन बनाकर नाबाद हैं। इस तरह इंग्लैंड ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 51 ओवर में तीन विकेट खोकर 248 रन बना लिए और 207 रन की बढ़त हासिल कर ली।