आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इतिहास रच दिया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भुवनेश्वर ने एक महत्वपूर्ण विकेट लेकर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में ड्वेन ब्रावो की बराबरी कर ली।
स्पोर्ट्स न्यूज़: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को आईपीएल 2025 में पहली हार का सामना करना पड़ा। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) ने उन्हें आठ विकेट से हराया। इस मैच में RCB के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और वे गुजरात के गेंदबाजों का सामना करने में नाकाम रहे। RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 169/8 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने जोस बटलर के शानदार 73 रन, साई सुदर्शन के 49 रन और रदरफोर्ड के नाबाद 30 रनों की बदौलत 17.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी
भुवनेश्वर कुमार ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में शुभमन गिल का विकेट लेकर आईपीएल में अपने विकेटों की संख्या 183 कर ली। इस आंकड़े के साथ ही उन्होंने ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 167 मैचों में 183 विकेट झटके थे। वहीं, भुवनेश्वर ने यह उपलब्धि 178 मैचों में हासिल की है।इस मुकाबले में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 169/8 का स्कोर खड़ा किया। हालांकि, गुजरात टाइटंस ने 17.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। जोस बटलर ने 73 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि साई सुदर्शन ने 49 रन बनाए। रदरफोर्ड ने नाबाद 30 रन जोड़कर टीम को जीत दिलाई।
भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन इस मैच में किफायती रहा। उन्होंने अपने 4 ओवर में मात्र 23 रन देकर एक महत्वपूर्ण विकेट लिया। शुभमन गिल के रूप में मिला यह विकेट उनके लिए रिकॉर्ड की बराबरी का मौका लेकर आया। हालांकि, उनकी यह मेहनत टीम को जीत नहीं दिला पाई।
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
युजवेंद्र चहल - 206 विकेट
पीयूष चावला - 192 विकेट
ड्वेन ब्रावो - 183 विकेट
भुवनेश्वर कुमार - 183 विकेट
आर अश्विन - 183 विकेट
भुवनेश्वर का आईपीएल सफर
भुवनेश्वर कुमार को आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था, लेकिन जैसे ही उन्हें टीम में शामिल किया गया, उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की। पिछले सीजन में भी उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। इस सीजन में भी उन्होंने अपनी किफायती गेंदबाजी और विकेट लेने की क्षमता से खुद को साबित किया है।
आरसीबी के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जिससे टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई। दूसरी ओर, गुजरात के बल्लेबाजों ने बेहतरीन संयम और आक्रामकता के साथ लक्ष्य का पीछा किया। जोस बटलर और साई सुदर्शन ने जिस तरह से रन बनाए, उसने आरसीबी की हार तय कर दी।