Columbus

Euro Cup 2024: स्पेन ने रिकॉर्डतोड़ चौथी बार जीता यूरो कप का खिताब, फ़ाइनल में इंग्लैंड को दी मात, जानिए पुरे मैच का हाल

🎧 Listen in Audio
0:00

स्पेन ने यूरो कप 2024 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड कौ 2-1 से हराकर लगातार चौथी बार खिताब अपने नाम कर लिया। स्पेन फुटबॉल टीम ने इतिहास रचते हुए चौथी बार यूरो कप जीतने का रिकॉर्ड कायम कर दिया हैं। बता दें इस हार से इंग्लैंड टीम का एक बार फिर से चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया।

स्पोर्ट्स: स्पेन फुटबॉल टीम ने यूरो कप 2024 का ख़िताब जीतकर एकबार फिर इतिहास रच दिया हैं. स्पेन ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 2-1 से करारी मात दी। स्पेन की टीम ने रिकॉर्डतोड़ चौथी बार यूरो कप का खिताब हासिल किया है। बता दें कि फर्स्ट हाफ में स्पेन टीम ने इंग्लैंड पर दबाव बना कर रखा था लेकिन वह 0-0 के स्कोर पर ही समाप्त ही गया। उसके बाद दूसरे हाफ में स्पेन ने जोरदार शुरुआत करते हुए टीम के खिलाडी नेको विलियम्स ने 47वें मिनट में गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इंग्लैंड की टीम ने इस पहले 2020 में इटली के हाथों फाइनल में मात खाई थी।

इंग्लैंड को मात देकर रचा इतिहास

यूरो कप 2024 के फाइनल मुकाबले में स्पेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया हैं. इसके साथ ही टीम ने लगातार चार खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी बना लिया हैं जानकारी रविवार (14 जुलाई) को बर्लिन में खेले गए फाइनल मैच में स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से करारी मात दी। इस हार के साथ इंग्लैंड टीम का एक बार फिर से फाइनल में पहुंचकर चैंपियन बनने का सपना टूट गया।

बता दें इंग्लैंड की टीम लगातार दूसरी बार यूरो कप के फाइनल में एंटर हुई थी। इससे पहले 2020 में इटली के हाथों मात खानी पड़ी थी। स्पेन ने 1964, 2008, 2012 और अब 2024 का यूरो कप जीत लिया हैं। यूरो 2024 का टाइटल जीतने के बाद लगातार चार खिताब हासिल कर स्पेन फुटबॉल टीम यूरो कप की सबसे सफल टीम बन चुकी है, जबकि जर्मनी तीन टाइटल जीत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं।

यूरो कप 2024 की प्राइज मनी और अवॉर्ड विनर

* प्लेयर ऑफ मैच - निको विलियर्म, स्पेन

* यंग प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट - लैमिन यमल, स्पेन

* प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट- रोड्रि, स्पेन

* स्पेन प्राइज मनी (विजेता) - 256.84 करोड़ रुपये

* इंग्लैंड प्राइज मनी (रनरअप) - 220.48 करोड़ रुपये

 

Leave a comment