आगरा, पिनाहट। झोरियन गाँव में एक ऐसा सीन देखने को मिला कि पुलिस के होश उड़ गए — पति ने पत्नी की हत्या कर दी… और फिर वहीं हसिया हाथ में लिए, लाश के पास चुपचाप बैठ गया।
क्या हुआ था?
पत्नी का नाम था उर्मिला देवी। वह कमरे में घायल अवस्था में पड़ी थी, खून से लथपथ। पति का नाम कालीचरन बताया गया। हत्या के बाद उसने कमरे में ही बैठकर खून से सने हसिये को सामने रखा। सूचना पर पहुंचे गांव के लोग और पुलिस, दोनों ही इस नज़ारे से सकते में आ गए।
पुलिसकर्मी भी थोड़ी देर डरे। बताया गया कि कालीचरन पहले भी मानसिक रूप से परेशान था; 15 दिन पहले उसने अपने भाई पर भी हमला किया था। पुलिस ने मौके से हसिया हाथ से छीनकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।